Aryan Khan Drug Case Live: आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में, कोर्ट पहुंचे आर्यन के वकील



खास बातें

लाइव अपडेट
03:47 PM, 27-Oct-2021 कोर्ट पहुंचे आर्यन खान के वकील कोर्ट में अभी 35 नंबर की सुनवाई चल रही है। आर्यन खान मामले की सुनवाई का नंबर 37 है। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट पहुंच चुके हैं। var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} — ANI (@ANI) October 27, 2021 03:26 PM, 27-Oct-2021 बेटे के बचाव में उतरे समीर वानखेड़े के पिता समीर वानखेड़े के पिता ने कहा है कि मेरे दादा-परदादा सभी हिंदू थे। हम एक दलित परिवार से आते हैं। मेरी पत्नी मुस्लिम थी तो मेटा बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है? नवाब मलिक को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए। 03:10 PM, 27-Oct-2021 पांच सदस्यीय टीम ने शुरू कर दी जांच समीर वानखेड़े पर लगे आरोप की जांच को लेकर एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय टीम आज दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। टीम के पहुंचते ही हमने जांच शुरू कर दी गई है। 03:06 PM, 27-Oct-2021 कोर्ट रूम में पत्रकार भी मौजूद पत्रकारों को भी कोर्ट रूम के अंदर जाने की अनुमति मिली है। 02:59 PM, 27-Oct-2021 आर्यन की जमानत पर सुनवाई थोड़ी देर में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में होगी। बॉम्बे हाई कोर्ट में जज अभी पुराने मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। आर्यन के वकीलों ने दलील दी है कि आर्यन के पास ड्रग्स बरामद नहीं हुई है ऐसे में उन्हें अब तक जमानत मिल जानी चाहिए। 02:19 PM, 27-Oct-2021 लंच के बाद होगी सुनवाई आर्यन खान मामले की सुनवाई लंच के बाद होगी। 02:01 PM, 27-Oct-2021 कोर्ट रूम में तैनात किए गए पुलिस कर्मी कोर्ट रूम में मंगलवार की तुलना में आज कम भीड़ है, हालांकि दरवाजे पर ज्यादा पुलिसबल तैनात है और वे कोर्ट रूम के अंदर जाने वाली भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। 01:51 PM, 27-Oct-2021 2.30 पर होगी आर्यन केस की सुनवाई आर्यन खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी। आर्यन के वकील अपना पक्ष रख चुके हैं, ऐसे में सभी की निगाहें आर्यन के जामनत पर टिकी हुई हैं। 01:33 PM, 27-Oct-2021 BYJU के विज्ञापन में लौटे शाहरुख आर्यन की गिरफ्तारी के बाद BYJU ने शाहरुख खान के विज्ञापन रोक दिए थे। बता दें शाहरुख BYJU के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब BYJU ने भी अपने विज्ञापन फिर से शुरू कर दिए हैं। 01:19 PM, 27-Oct-2021 वानखेड़े का जीवन फर्जीवाड़े से भरा हुआ: नवाब मलिक नवाब मलिक का कहना है कि एनसीबी अधिकारी वानखेड़े का जीवन फर्जीवाड़े से भरा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया समीर वानखेड़े का दोस्त है। वह दाढ़ी वाला क्रूज पर मौजूद था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। उसका नाम भी मुझे पता है, लेकिन अकेले में बताऊंगा। 01:13 PM, 27-Oct-2021 एनसीबी कर रही आर्यन की जमानत का विरोध आर्यन खान के केस में एनसीबी द्वारा पेश किए गए चैट्स को देखकर यही लगता है कि वह नियमित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं। इसी के आधार पर एनसीबी उनके जमानत याचिका का विरोध कर रही है। 12:16 PM, 27-Oct-2021 समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी का दावा एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी अब इस मामले में सामने आए हैं। काजी का कहना है कि उन्होंने ही 2006 में समीर वानखेड़े का निकाह पढ़वाया था। समीर के मां-बाप दोनों ही मुस्लिम थे। 12:13 PM, 27-Oct-2021 शाहरुख खान के लिए पहले भी मुसीबत बन चुके हैं समीर वानखेड़े समीर वानखेड़े ने कस्टम ड्यूटी न भरने की वजह से शाहरुख खान पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ हॉलैंड और लंदन से छुट्टियां बनाकर मुंबई वापस लौटे थे। वानखेड़े एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर काम कर रहे थे। उनकी टीम ने पूरे परिवार को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था। 11:49 AM, 27-Oct-2021 भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने साधा नवाब मलिक पर निशाना भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने नवाब मलिक को निशाने पर लेते हुए कहा है, नवाब एनसीबी और समीर वानखड़े को निशाना बना रहे हैं। खासकर इसलिए क्योंकि एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। समीर खान को 9 महीने बाद इस साल सितंबर में जमानत पर रिहा किया गया था। वह अपने मंत्री पद के विशेषाधिकार का इस्तेमाल व्यक्तिगत हमले के लिए कर रहे हैं। — Amit Malviya (@amitmalviya) October 27, 2021 11:19 AM, 27-Oct-2021 विजिलेंस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे जांच एनसीबी की पांच सदस्यों की विजिलेंस टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है। यह टीम प्रभाकर सेल (ड्रग्स केस में गवाह) द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी। — ANI (@ANI) October 27, 2021



Load More

अन्य समाचार