फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं. एक्टिंग की शुरुआत लोग थिएटर से करते हैं. कुछ लोग हीरो नहीं बल्कि एक्टर बनना चाहते हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे सत्येन कप्पू (Satyen Kappu). आज ही के दिन सत्येन इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे.
सत्येन 27 अक्टूबर 2007 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
करना चाहते थे एक्टिंग
सत्येन का असली नाम सत्येंद्र शर्मा था. बचपन में उन्हें सभी कप्पू कहकर बुलाते थे जिसके बाद से उन्होंने अपना नाम सत्येन कप्पू कर लिया था. वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. बचपन में ही माता-पिता का निधन हो जाने की वजह से वह बहुत जल्दी मैच्योर हो गए थे. उन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. सत्येन हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे ना कि हीरो. क्योंकि उनका मानना था कि हीरो को रोमांस करने का मौका मिलता है और कलाकार को एक्टिंग.
सत्येन ने फिल्म काबुलीवाला से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने एक अलग छाप छोड़ दी थी. उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. पहली फिल्म के बाद से ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. वह प्रेम कथा, बंदिनी जैसी कई फिल्मों में नजर आए. उनका रोल बेशक छोटा होता था लेकिन एक्टिंग शानदार होती थी.
धीरे-धीरे सत्येन का करियर ऊपर उठता गया और उन्होंने खिलौना, कटी पतंग, छोटी बहू, सीता और गीता जैसी कई फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके सत्येन लीड हीरो पर भारी पड़ने लगे थे.
बड़े कलाकारों के साथ किया है काम
सत्येन ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है. सत्येन ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
वह आखिरी बार फिल्म सरहद के पार में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. सत्येन ने साल 1951 में शादी कर ली थी. उनकी चार बेटियां हैं.
Drugs Case में फंसी अनन्या पांडे के सहारा बने कथित बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर, दोस्त ने किया खुलासा
Bhopal: आश्रम 3 के सेट पर तोड़फोड़ के आरोप में बजरंग दल के नेता सुशील सुढेले और 39 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज