नई दिल्ली. देश में कई कंपनियां ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) की सुविधा दे रही हैं. यह कॉन्सेप्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस इंटरेस्ट फ्री लोन सुविधा के तहत आप कोई भी सामान खरीदते हैं और कुछ दिनों बाद कीमत चुकाते हैं यानी रीपेमेंट करते हैं. वहीं, डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) भी बाय नाउ पे लेटर की सुविधा दे रही है. कंपनी ने इस सर्विस का नाम पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) रखा है. पेटीएम पोस्टपेड अपने यूजर्स को प्रोफाइल के मुताबिक एक क्रेडिट लिमिट देती है. यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और भुगतान अगले महीने कर सकते हैं.
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का यूज आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं. खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अपने आसपास किराना स्टोर पर भी इसके जरिए खरीदारी कर सकते हैं.
Paytm Postpaid को कैसे करें एक्टिवेट अगर आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के लिए एलिजिबल हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. >> पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें और सर्च आइकन पर Paytm Postpaid टाइप करें. >> इसके बाद Paytm Postpaid आइकन पर क्लिक करें. >> इसके बाद केवाईसी (KYC) पूरी करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है. >> केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.