Bhumi Pednekar and Rajkummar Rao in Anubhav Sinha's 'Bheed': बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) की शूटिंग पूरी की है। इस जोड़ी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां, भूमि और राजकुमार की ये जोड़ी एक बार फिर इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म 'भीड़' (Bheed) में दिखाई देगी।
आज टी-सीरीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को साझा किया। दोनों कलाकार 'बधाई दो' में नजर आएंगे और पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। हालांकि 'भीड़' के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए निर्माताओं ने इसकी पुष्टि कि। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टी-सीरीज ने लिखा, 'एक अभूतपूर्व सोशल ड्रामा को बेस्ट होने की जरूरत है। यही कारण है कि हम हमेशा इतने बहुमुखी होने के लिए बहुत खुश हैं। भूमि पेडनेकर टीम 'भीड़' में शामिल हुईं!'
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरे लखनऊ में की जाएगी और इसके नवंबर में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। यूनिट अगले कुछ हफ्तों तक फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क को जारी रखेगी। ये फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा निर्मित होगी।
A groundbreaking social drama deserves the very best. This is why we are so happy to have the ever-so versatile @bhumipednekar join team #Bheed!@RajkummarRao @anubhavsinha #BhushanKumar @BenarasM #AnubhavSinha #RajkummarRao #BhumiPednekar pic.twitter.com/ds4OP2TfTf
— T-Series (@TSeries) October 27, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
आईएएनएस से बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने बताया, 'भूमि इस प्रकृति की फिल्म के लिए एकदम सही विकल्प थी। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। इस करैक्टर को प्ले करने की क्वालिटी उनके अंदर हैं। मैं इससे बेहतर कास्ट के लिए नहीं कह सकता था। ये ऐसे कलाकार हैं जो न केवल स्क्रीन पर हर बार चमकते हैं। ये जोड़ी ऑनस्क्रीन अपना जादू पेश करने में कामयाब रहेगी।'
'बधाई दो' की बात करें तो, ये 'बधाई हो' का सीक्वल है। इससे पहले 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा ने अभिनय किया था। वहीं 'बधाई दो' राजकुमार और भूमि नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है।