एम्स निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर अवस्थित विभागों के प्रशासनिक भवन करें खाली : डीएम

दरभंगा। जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मंलगवार को डीएमसीएच के प्राचार्य सभागार में एम्स के लिए चिन्हित जमीन के अंदर पड़ने वाले कार्यालय भवन एवं अन्य तकनीकी प्रतिष्ठान के सभी कार्यालय प्रधान के साथ बैठक हुई। बैठक में सभी संबंधित विभाग के जिला प्रधान, वरीय पदाधिकारी को अविलंब एम्स के लिए चिन्हित जमीन को खाली कर देने का निर्देश दिया गया। बता दें कि एम्स के लिए रेलवे लाइन के दोनों ओर कुल 75 एकड़ जमीन चिन्हित किए गए हैं, जो डीएमसीएच के परिसर तक है। इस चिन्हित जमीन में दूरसंचार विभाग का संचार संप्रेषण प्लांट, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन का जल मीनार, बिजली विभाग का विद्युत उप केंद्र, स्टेट बैंक, पोस्ट आफिस, पथ निर्माण विभाग का अतिथि गृह, नगर निगम की मलिन बस्ती, सिविल सर्जन का कार्यालय, विद्युत शक्ति उप केंद्र सहित कई भवन व प्रतिष्ठान अवस्थित हैं। इन सभी के वरीय अधिकारी से उनके कार्यालय को अन्यत्र संस्थापित करने के लिए अपेक्षित जमीन के संबंध में की गई उनकी मांग को नोट किया गया। चिन्हित जमीन में अवस्थित बिजली शक्ति उपकेंद्र, बीएसएनएल का संचार संप्रेषण केंद्र एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के जल मीनार को तत्काल खाली कराने पर निर्णय नहीं लिया गया। बताया गया कि इनकी आवश्यकता एम्स को भी पड़ेगी। लेकिन, उनके प्रशासनिक भवन को खाली कराने का आदेश दिया गया। साथ ही एम्स की कनेक्टिविटी भारत माला प्रोजेक्ट से करने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया। बताया गया कि एम्स से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित असगांव के पास भारतमाला की सड़क मिलेगी। पुल निर्माण निगम के द्वारा बताया गया कि इस परियोजना पर काम चल रहा है। साथ ही रेलवे के इस पार और उस पार की जमीन को जोड़ने के लिए आरओबी या अंडर पास बनवाने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री के निकट भविष्य में एम्स का शिलान्यास करने की संभावना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शीघ्र ही चिन्हित जमीन को खाली करवाने को लेकर बैठक की जानी है। इसी आलोक में डीएम द्वारा व्यापक पैमाने पर बैठक की गई है। बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, डीएमसीएच के प्राचार्य डा. केएन मिश्रा, अधीक्षक डा. हरिशंकर मिश्रा, बीएसएनएल के डीजीएम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, विद्युत, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम के वरीय अभियंता, पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक, बुडको के अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य समाचार