आजकल टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से विकसित हो रही है. मगर कहते हैं ना कि हर अच्छाई के साथ बुराई भी आती है, वैसा ही कुछ टेक्नोलॉजी के साथ भी हुआ. फोटोशॉप बना तो लोगों ने उसे Fake Images फैलाने के काम में इस्तेमाल किया. आज हम ऐसी ही 13 तस्वीरें आपके सामने लेकर आये हैं जो इंटरनेट पर आये दिन वायरल होती रहती हैं मगर वो पूरी तरह से नकली हैं.
ये भी पढ़ें: फ़ोटोशॉप करने वाले किसी के सगे नहीं होते! अगर होते, तो इन तस्वीरों की ऐसी कायापलट न करते
1. इतना रिस्क कोई नहीं ले सकता
2. बड़ा सा कंकाल फोटोशॉप की उपज है
3. साइकिल वाले को नहीं दौड़ा रहा था भालू
4. अंतरिक्ष यात्री उड़ान के लिए राकेट का इस्तेमाल करते हैं
5. शहर की नदी जमी नहीं थी
ये भी पढ़ें: इन 15 अद्भुत फ़ोटोज़ को देखकर आप भी यही कहेंगे कि Nature से बड़ा कोई Photoshop नहीं
6. दुनिया के सबसे छोटे ज़िराफ को Photoshop से बनाया गया था
7. विश्व युद्ध के दौरान कोई Dab नहीं कर रहा था, ये फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त ली गया तस्वीर है
8. समुद्र के बीचो बीच हवेली का आईडिया बुरा नहीं है लेकिन ये सिर्फ़ फोटोशॉप से संभव है
9. फोटोशॉप ने बनाया गया काला शेर
10. ये तो देख के अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Fake है
11. ये तस्वीर आपने पहले देखी थी?
12. क्या से क्या बना दिया!
13. दिमाग़ तो लगाया लेकिन पकड़ा गया
ये भी पढ़ें: किसी तस्वीर को फ़ोटोशॉप किया गया है कि नहीं, ये चुटकियों में बता देता है Adobe का नया टूल
देखा आपने, किस तरह से लोग उल्लू बनते हैं. आपको भी इंटरनेट पर कुछ भी दिखे तो फट से मानने के बजाय एक बार जांच पड़ताल ज़रूर कर लें.