Oscar 2022: कब होगा 94वां अकादमी अवॉर्ड्स आयोजित? भारत की ये दो फिल्में हैं Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट

Oscar Awards 2022: विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

Sherni And Sardar Udham Singh In Oscar Awards 2022: अकादमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) का आयोजन अगले साल किया जाएगा लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. इस इवेंट में भारत की एंट्री के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (Film Fedration Of India) की तरफ से 14 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में विद्या बालन (Vidya Balan) की शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) की फिल्म उधम सिंह (Udham Singh) का नाम भी सामने आया है.
शेरनी और उधम सिंह लिस्ट में शामिल
दरअसल, 94 वें अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से बेस्ट फॉनेन लैंग्वेज कैटेगरी की दावेदारी करने वाली फिल्म को ही ये जूरी चुनेगी. बता दें इस लिस्ट में जो 14 फिल्में शामिल हैं उनमें तमिल फिल्म मंडेला, मलयालम फिल्म नायटू और हिंदी फिल्म विद्या बालन स्टारर शेरनी और विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम शामिल है.
इस दिन होगा अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन
मालूम हो सिर्फ मार्च 2021 में रिलीज हुई फिल्में ही 94वें अकादमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) में शामिल हो सकती है. 27 मार्च 2022 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. विद्या बालन की फिल्म शेरनी पहले रिलीज हुई थी और विक्की कौशल की फिल्म उधम सिंह को हाल ही में रिलीज किया गया है. शेरनी फिल्म में विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं तो वहीं विक्की कौशल ने उधम सिंह फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाई है. दोनों की फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है. अब ये देखना काफी मजेदार होगा की क्या शेरनी और सरदार उधम सिंह कोई नया इतिहास रच पाएगी.

Bigg Boss OTT: Urvi Javed ने किया खुलासा- अश्लील दृश्य करने के लिए मेकर्स ने बनाया था दबाव, मना करने पर मांगे थे 40 लाख रुपये
Samantha Ruth Prabhu Vacation: नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ वेकेशन के लिए पहुंचीं ऋषिकेश, लग्जरी रूम का किराया उड़ा देगा आपके होश

अन्य समाचार