नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक मात्र ऐसा कॉमेडी शो है जो हर उम्र के लोगों का फेवरेट है. इस शो का हर कलाकार अपने आप बेहद ही शानदार है. ये शो बीते 13 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो की टीआरपी की बात करें तो ये शो हमेशा ही अपनी टॉप पर बना रहता है. 2008 में शुरू हुआ ये शो इतना पुराना हो चुका है कि दर्शकों को लगता है वे शो और इसके किरदारों के बारे में सब जानते हैं.
खबर में खासतारक मेहता 12 साल से टीआरपी लिस्ट में हैजेठालाल के पिता नहीं करना चाहते दूसरा शोअमित भट्ट कई शोज में कर चुके हैं काम12 साल से इस शो ने अपनी जगह टीआरपी लिस्ट में बनाई हुई है. हालांकि, इनमें से कई किरदार ऐसे हैं कि वह कोई दूसरा शो करने का सोचते ही नहीं है. उनका मानना है कि वह जो इस समय कर रहे हैं, उसी में खुश हैं. कुछ भी और करने का वह सपना देखते भी नहीं हैं. . इन्हीं में से एक चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी हैं.
अमित भट्ट नहीं करना चाहते नए शोजएक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने अपने किरदार को लेकर कहा कि मुझे डर लगता है कोई और किरदार निभाते हुए. लोगों के दिमाग में जो मेरे किरदार की छवी बनी है उसे मैं खराब नहीं करना चाहता. हो सकता है मेरे दूसरे किरदार लोग पसंद न करें. अमित भट्ट आगे कहते हैं कि सच बताऊं तो 12 साल बहुत लंबा टाइम है. इससे क्या हुआ है कि बोरियत नहीं आई है, लेकिन डर लगता है कि लोगों के दिमाग में एक किरदार की एक इमेज हो जाती है.
आप जो कह रहे हैं कि यह करना है वह करना है तो उस सब पर अब ताला लगा है, क्योंकि ऐसा है कि आगे चलकर ऐसा क्या करेंगे कि शायद यह जो इमेज है बनी हुई है उससे कहीं लोगों के दिल में ठेस न पहुंचे.
कई शोज में आ चुके हैं नजरअमित भट्ट (Amit Bhatt). ये शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. अमित भट्ट पिछले कई सालों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें स्टारडम और सफलता का स्वाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के 'बापूजी' बनकर मिला.
13 सालों से 'तारक मेहता' में बापूजी का रोल प्ले कर रहे अमित भट्ट (Amit Bhatt) आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज किए, पर जो पहचान 'बापूजी' यानी चंपक चाचा बनकर मिली, वह मिसाल है. अमित भट्ट (Amit Bhatt) गुजराज के सौराष्ट्र के रहने वाले हैं और उन्होंने कई गुजराती और हिंदी टीवी शोज में काम किया है. वह 'खिचड़ी', 'चुपके चुपके', 'गपशप कॉफी शॉप' और 'एफआईआर' जैसे सीरियलों में दिखे.
जेठालाल के पिताजेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री है. वह गुजरात से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.
The post 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाबूजी क्यों नहीं करना चाहते नए शोज? first appeared on India Ahead Hindi.