मिठाइयों की रेट लिस्ट पोस्ट करने पर यूजर ने रितेश देशमुख को किया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड सेलेब्स को कई बार सोशल मीडिया पर बिना वजह ट्रोल किया जाता है. कभी ये सेलेब्स ट्रोल्स का जवाब देना जरूरी नहीं समझते तो कई बार उन्हें अपनी ही भाषा में करारा जवाब देने से नहीं चूकते. अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए नहीं देखा है, लेकिन इस बार उनके पास एक करारा और जबरदस्त जवाब दिया है.

दरअसल बॉलीवुड एक्टर ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने त्योहारों के दौरान मिठाइयों की ऊंची कीमत और उन मिठाइयों को खाने के बाद वजन कम करने में लगने वाली रकम पर एक मीम साझा किया. रितेश की पोस्ट में लड्डू, जलेबी, काजू बर्फी और चॉकलेट जैसी मिठाइयों के रेट का जिक्र था. इसमें वह उच्च कीमत भी शामिल है जो वजन कम करने के लिए चुकानी पड़ेगी और जोड़ा, 'बुद्धिमानी से चुनें।' रितेश ने ट्वीट को कैप्शन के साथ साझा किया जिसमें लिखा था, "मैंने सोचा कि मुझे आपको चेतावनी देनी चाहिए !!!!"
Sorry sir - मैं Vegan हूँ । दही नहीं खाता। https://t.co/v3wPJiea30
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने उन पर हिंदू त्योहारों के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट को रीपोस्ट किया और लिखा, "आप लोगों को ज्ञान केवल सनातनी पर्वो पर ही होता है क्या? ईद या मैरी क्रिसमस या न्यू ईयर पर मुँह में दही जमा लेते हो!" उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, Sorry sir - मैं Vegan हूँ . दही नहीं खाता. रितेश के जवाब को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.
Exclusive : मैं चाहता हूं कि बड़े स्टार्स हॉरर फिल्म करने का साहस दिखाए- इमरान हाशमी
वहीं रितेश देशमुख इनदिनों फिल्म विस्फोट को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में फरदीन खान भी नजर आयेंगे. कूकी गुलाटी, जिन्होंने हाल ही में अभिषेक बच्चन-स्टारर 'द बिग बुल' का निर्देशन किया है, फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की व्हाइट फेदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा समर्थित, 'विस्फोट' 2012 की वेनेजुएला की फिल्म 'रॉक, पेपर, कैंची' की आधिकारिक रीमेक है. 2007 की कॉमेडी 'हे बेबी' के बाद फरदीन खान और देशमुख साथ नजर आनेवाले हैं.

अन्य समाचार