अश्वनी चौधरी, मुंबई। इंडियन टीवी के वन ऑफ द बेस्ट शो में से एक भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा ने टीवी की दुनिया में इतिहास रच दिया है। सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करते हैं। ऐसे में अब आसिफ शेख ने इतिहास रच डाला है, दरअसल विभूति ने सीरियल में करीब 300 अलग-अलग किरदार निभाते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए आसिफ ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, उन्होंने हाथ में अवॉर्ड लिए पिक्चर शेयर करते हुए लिखा- इस सब के लिए धन्यवाद दोस्तों, भाभीजी घर पर है में 300 अलग-अलग किरदारों को पार किया। जिसके बाद उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं, पोस्ट पर लोग कमेंट कर लगातार उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें कि 'भाभी जी घर पर है' एक भारतीय सीरियल है, इसका प्रसारण एंड टीवी पर 2 मार्च 2015 से शुरु हुआ था। इस धारावाहिक की कहानी कानपुर के दो पड़ोसी परिवारों की है। दोनों ही परिवार के पति को दूसरे की पत्नी से प्यार हो जाता है और वह उनसे मिलने के लिए बहाने तलाश करते रहते हैं। सीरियल के हर एपिसोड में एक अलग कहानी होती हैं जिसमे मनमोहन तिवारी कच्छे बनियान के व्यापारी है, जबकि विभूति मिश्रा बेरोजगार पति हैं जिनकी पत्नी अनीता मिश्रा ग्रूमिंग क्लासेस से घर चलाती हैं। जबकि मनमोहन तिवारी की पत्नी एक घरेलू महिला है जो हमेशा घर के कार्यो में लगी रहती हैं।
आसिफ शेख इस सीरियल से पिछले 6 साल से जुड़े हैं और अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं। आसिफ शेख के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1988 में 'रामा ओ रामा' फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी।
आसिफ का एक लंबा फिल्मी इतिहास है उन्होंने कत्ल की रात, स्वर्ग जैसा घर, करन-अर्जुन, मृत्युदंड, औजार, परदेशी बाबू, अपराधी, कर्तव्य, जमाना दीवाना, हसीना मान जाएगी, प्यार किया तो डरना क्या सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
टीवी शोज की बात करें तो वे चंद्रकांता, युग, तन्हा, सीआईडी, दिल मिल गए, यस बॉस, मुस्कान, मेहंदी तेरे नाम की, चिड़िया घर, हम आपके हैं इन लॉस जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं। लेकिन आसिफ शेख को घर-घर में पहचान दिलाने का काम सीरियल 'भाभी जी घर पर है' ने ही किया है।