DC Comics की फिल्म में कश्मीर को बताया 'विवादित', सुपरमैन-वंडरवुमन ने सेना के हथियारों को किया तबाह

डीसी कॉमिक्स (DC Comics) की नई फिल्म "इनजस्टिस (Injustice)" विवादों में घिर गई है। इस एनिमेशन फिल्म में कश्मीर को एक "विवादित" क्षेत्र बताया गया है। फिल्म के जिस हिस्से में कश्मीर का जिक्र किया गया है, वह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्लिप की शुरुआत कश्मीर को "विवादित" क्षेत्र बताने से होती है। इसके बाद सुपरमैन और वंडर वुमन (Superman and Wonder Woman) वीडियो में सेना के लड़ाकू विमानों और दूसरे सैन्य उपकरणों को तबाह करते हुए नजर आते हैं। अंत में सुपरमैन कश्मीर को एक "हथियार-मु्क्त क्षेत्र" होने का ऐलान करता है।
Oscars 2022: "सरदार उधम" और "शेरनी" सहित 14 फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट, इनमें से एक को मिलेगी ऑस्कर में एंट्री
इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर DC की आलोचना शुरू कर दी। कई ने डीसी कॉमिक्स की इस फिल्म और सुपरमैन को "भारत-विरोधी" भी करार दिया। हालांकि डीसी ने अभी तक भारतीय फैंस की इन आलोचनाओं का कोई जवाब नहीं दिया है।
जगरूप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, "डीसी कॉमिक्स अब प्रोपगैंडा फैलाने का एक प्लेटफॉर्म बन गया है। कश्मीर, पीओके और अक्साई चीन इलाके को लेकर डीसी का ज्ञान बहुत ही कम है। आखिर यह सुपरमैन अफगानिस्तान को क्यों नहीं हथियार-मु्क्त क्षेत्र घोषित कर पाया। कृप्या डीसी कॉमिक्स की फिल्मों को बायकॉट करिए।"
Afghanistan: काबुल में पाकिस्तान के वित्त मंत्री, ISI चीफ, मान्यता के लिए जद्दोजहद कर रही तालिबान सरकार
वहीं शिवम त्रिपाठी नाम के एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, "आप अपनी फिल्मों में कश्मीर को विवादित क्षेत्र कैसे बना सकते हैं। क्या आपको फिल्म बनाने से पहले थोड़ा भी रिसर्च नहीं करते हैं। आखिर डीसी कॉमिक्स कबसे भारत के संप्रभुता और अखंडता पर हमला करने लगा। भारत सरकार को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए।"
बिपिन मोहनलाल नाम के एक ट्विटर यूजर्स लिखते हैं, "मैं बचपन से सुपरमैन और बैटमैन फिल्मों का फैन रहा हूं, लेकिन आज मुझे इनपर गुस्सा आ रहा है। डीसी कॉमिक्स को शर्म आनी चाहिए। कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। अपने घटिया प्रचार को हमसे दूर रखो।"
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।

अन्य समाचार