Emraan Hashmi ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों भारतीय हॉरर फिल्में नहीं हो पातीं हिट

अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी आगामी फिल्म 'डिबुक: द कर्स इज रियल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेता ने बताया कि भारत में हॉरर फिल्मों की गति अन्य शैलियों की तरह क्यों नहीं है. इमरान ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां लोग इस शैली में कम काम करते है, इस पर रिसर्च कम की जाती है. बहुत से फिल्म निर्माता कुछ नया और अलग करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जिस दिन से ये सब अच्छा किया जाएगा, तो ये फिल्में भी हिट होने लगेंगी.

यह फिल्म इमरान की अपनी पसंदीदा शैली में वापसी का प्रतीक है, क्योंकि वह निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ प्रमुख भूमिकाओं में फिल्म का नेतृत्व करते नजर आएंगे. जय के. द्वारा अभिनीत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'एजरा' की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म के लिए टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो ने फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है.
बताया हिट ना होने का कारण
यह पूछे जाने पर कि वह फिर से एक हॉरर फिल्म में अभिनय क्यों करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि 'राज' के बाद मैं इस शैली से विराम लेना चाहता था, लेकिन 'डिबुक' की कहानी और जिस तरह से जय ने इस कहानी का निर्माण किया है, उससे पता है कि वह वास्तव में हॉरर शैली को नया रूप देने के लिए उत्साहित है. इसलिए मैं इस शैली में फिर से काम करना चाहता था.
ट्रेलर लांच के दौरान इमरान हाशमी ने बताया, 'डिबुक मेरी पहली डिजिटल फीचर फिल्म होगी. मैं अपने पसंदीदा जॉनर तथा स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ हुई इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं. जबरदस्त स्टोरीलाइन वाली यह फिल्म बड़ी कुशलता के साथ बनाई गई है, जिसमें बेहद डरावने पल भी मौजूद हैं. हम इस फिल्म को ऐसे वक्त में अपने दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं.
डिबुक का ट्रेलर
View this post on Instagram A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)
मॉरीशस की मनोहारी पृष्ठभूमि में स्थित यह फिल्म एक अभिशप्त टापू पर होने वाली हौलनाक वारदातों का बखान करती है. आज जारी किया गया ट्रेलर उस कपल के जीवन की झलक दिखलाता है, जो एक भयंकर उलझन में फंसा हुआ है. दरअसल पत्नी एक एंटीक जूइस बॉक्स घर लाती है, जो डिबुक बॉक्स साबित होता है. 'डिबुक' 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है.
Khoya Khoya Chand : स्टार प्लस के शो 'विदाई' से फेमस हुई पारुल चौहान ने टीवी की दुनिया से क्यों बना ली दूरी? जानें कारण

अन्य समाचार