खास बातें
लाइव अपडेट
06:20 PM, 21-Oct-2021 अनन्या पांडे से पूछताछ खत्म करीब सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर से बाहर निकल गई हैं। अनन्या से शुक्रवार को भी पूछताछ होगी। var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} — ANI (@ANI) October 21, 2021 06:17 PM, 21-Oct-2021 आर्यन और सुहाना के साथ अनन्या की अच्छी दोस्ती शाहरुख खान के बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अनन्या पांडे की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। सुहाना और अनन्या की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों की पार्टी करते हुए तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। 05:49 PM, 21-Oct-2021 दो घंटे से हो रही पूछताछ शाम 4 बजे से ही अनन्या से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अनन्या करीब दो घंटे से एनसीबी के दफ्तर में मौजूद हैं। 05:30 PM, 21-Oct-2021 पुरी जगन से ईडी ने की थी पूछताछ इससे पहले अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'Liger' के डायरेक्टर- प्रोड्यूसर पुरी जगन से कुछ दिनों पहले ईडी ने पूछताछ की थी। 05:19 PM, 21-Oct-2021 आर्यन के साथ बाकी आरोपियों मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की न्यायिक हिरासत भी 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 04:59 PM, 21-Oct-2021 आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ी इस बीच आर्यन खान की न्यायिक हिरासत भी 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 04:35 PM, 21-Oct-2021 अनन्या से महिला एनसीबी अफसर की मौजूदगी में हो रही पूछताछ अनन्या से महिला एनसीबी अफसर की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अधिकारी अनन्या से आर्यन खान और इस केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे। 04:25 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े करेंगे अनन्या पांडे से पूछताछ अनन्या पांडे के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार की गई है। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अनन्या से पूछताछ करेंगे। अनन्या से सवाल पूछछा जा सकता है कि आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी? 04:10 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी दफ्तर पहुंची अनन्या अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी है। अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं। चंकी पांडे ने मीडिया से कहा- हम जांच में पूरा सहयोग देंगे। 03:59 PM, 21-Oct-2021 एड शूट किया होल्ड एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे ने अपने एक विज्ञापन शूट को होल्ड पर रख दिया है। उन्हें कुछ ही दिनों में इसकी शूटिंग करनी थी। 03:50 PM, 21-Oct-2021 जांच चल रही है: एनसीबी एनसीबी की टीम ने कहा, जांच चल रही है, हम अनन्या पांडे से पूछताछ करेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अनन्या दोषी हैं। 03:38 PM, 21-Oct-2021 अनन्या पांडे NCB दफ्तर के लिए निकली पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर के लिए अनन्या पांडे निकल चुकी हैं। अनन्या को एनसीबी ने आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। अनन्या थोड़ी ही देर में एनसीबी के अधिकारियों से मुखातिब होंगी। 03:20 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी की रेड के बाद अनन्या पांडे के घर पहुंचे पिता चंकी पांडे। 03:05 PM, 21-Oct-2021 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने विशेष रूप से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को झूठे मामले में फंसाया। मलिक का दावा है कि क्रूज से कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला झूठा है और केवल व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर गिरफ्तारी की गई। मलिक ने कहा कि, 'कोविड-19 महामारी के दौरान पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था। वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए। मलिक ने कहा कि हम बिलकुल स्पष्ट हैं। यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई और मैं वह तस्वीरें जारी करूंगा'। 02:27 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, 'एनसीबी की टीम शाहरुख के घर सिर्फ कुछ जरूरी कागजात लेने गई थी जो आर्यन खान से संबंधित हैं। शाहरुख खान के घर मन्नत में कोई छापेमारी नहीं की गई है'। — ANI (@ANI) October 21, 2021 Load More function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) October 21, 2021 06:17 PM, 21-Oct-2021 आर्यन और सुहाना के साथ अनन्या की अच्छी दोस्ती शाहरुख खान के बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अनन्या पांडे की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। सुहाना और अनन्या की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों की पार्टी करते हुए तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। 05:49 PM, 21-Oct-2021 दो घंटे से हो रही पूछताछ शाम 4 बजे से ही अनन्या से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अनन्या करीब दो घंटे से एनसीबी के दफ्तर में मौजूद हैं। 05:30 PM, 21-Oct-2021 पुरी जगन से ईडी ने की थी पूछताछ इससे पहले अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'Liger' के डायरेक्टर- प्रोड्यूसर पुरी जगन से कुछ दिनों पहले ईडी ने पूछताछ की थी। 05:19 PM, 21-Oct-2021 आर्यन के साथ बाकी आरोपियों मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की न्यायिक हिरासत भी 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 04:59 PM, 21-Oct-2021 आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ी इस बीच आर्यन खान की न्यायिक हिरासत भी 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 04:35 PM, 21-Oct-2021 अनन्या से महिला एनसीबी अफसर की मौजूदगी में हो रही पूछताछ अनन्या से महिला एनसीबी अफसर की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अधिकारी अनन्या से आर्यन खान और इस केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे। 04:25 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े करेंगे अनन्या पांडे से पूछताछ अनन्या पांडे के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार की गई है। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अनन्या से पूछताछ करेंगे। अनन्या से सवाल पूछछा जा सकता है कि आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी? 04:10 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी दफ्तर पहुंची अनन्या अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी है। अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं। चंकी पांडे ने मीडिया से कहा- हम जांच में पूरा सहयोग देंगे। 03:59 PM, 21-Oct-2021 एड शूट किया होल्ड एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे ने अपने एक विज्ञापन शूट को होल्ड पर रख दिया है। उन्हें कुछ ही दिनों में इसकी शूटिंग करनी थी। 03:50 PM, 21-Oct-2021 जांच चल रही है: एनसीबी एनसीबी की टीम ने कहा, जांच चल रही है, हम अनन्या पांडे से पूछताछ करेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अनन्या दोषी हैं। 03:38 PM, 21-Oct-2021 अनन्या पांडे NCB दफ्तर के लिए निकली पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर के लिए अनन्या पांडे निकल चुकी हैं। अनन्या को एनसीबी ने आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। अनन्या थोड़ी ही देर में एनसीबी के अधिकारियों से मुखातिब होंगी। 03:20 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी की रेड के बाद अनन्या पांडे के घर पहुंचे पिता चंकी पांडे। 03:05 PM, 21-Oct-2021 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने विशेष रूप से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को झूठे मामले में फंसाया। मलिक का दावा है कि क्रूज से कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला झूठा है और केवल व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर गिरफ्तारी की गई। मलिक ने कहा कि, 'कोविड-19 महामारी के दौरान पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था। वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए। मलिक ने कहा कि हम बिलकुल स्पष्ट हैं। यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई और मैं वह तस्वीरें जारी करूंगा'। 02:27 PM, 21-Oct-2021 एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, 'एनसीबी की टीम शाहरुख के घर सिर्फ कुछ जरूरी कागजात लेने गई थी जो आर्यन खान से संबंधित हैं। शाहरुख खान के घर मन्नत में कोई छापेमारी नहीं की गई है'। — ANI (@ANI) October 21, 2021 Load More function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
Load More