सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या बैंकिंग से जुड़ा काम हो, ऐसे किसी भी काम के लिए आधार सबसे जरूरी दस्तावेज है। अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है और इस बात को लेकर परेशान है कि इसे वापस कैसे प्राप्त किया जाए? तो टेंशन मत लीजिए। आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत सरल और आसान है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए 10 अंकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके इनरोलमेंट नंबर प्राप्त करने के लिए एक सेवा शुरू की है। आपको बस यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आधार को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या बस यहां uidai.gov.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2: 'आधार सर्विसेस' सेक्शन तक स्क्रॉल करें और वहां 'My Aadhaar' विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद, 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नाम, ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 5: फिर आपको कैप्चा को वेरिफाई करना होगा और 'Send OTP' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होता है, इसे दिए गए स्थान में दर्ज करें
स्टेप 7: आपको अपने मोबाइल पर अनुरोधित UID/EID नंबर मिल जाएगा
स्टेप 8: ई-आधार कॉपी डाउनलोड करने के लिए UID/EID नंबर का उपयोग करें।
आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट कैसे करें
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद, स्क्रीन पर दिखाए गए 'Order Aadhaar Reprint' विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3: आधार संख्या (UID), नामांकन आईडी (EID), या वर्चुअल आईडी (VID) में से कोई एक विकल्प चुनें।
स्टेप 4: 'Terms & Conditions' बॉक्स को चेक करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 5: आधार कार्ड प्रिंट करवाने के लिए, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अनजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से एक विकल्प चुनें।
स्टेप 6: यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो पहले विकल्प का चयन करें। कैप्चा के साथ आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) नंबर दर्ज करें और Request OTP विकल्प पर टैप करें
स्टेप 7: ओटीपी दर्ज करें
स्टेप 8: इसके बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको ऑनलाइन भुगतान मोड का चयन करना होगा और भुगतान करना होगा।
स्टेप 9: इसके बाद, पावती रसीद डाउनलोड करें।
स्टेप 10: आपका आधार कार्ड अब प्रिंट हो जाएगा और रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com