iOS 15 में करने चाहते हैं अपने डिवाइस को अपडेट, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस

आईफोन यूजर्स का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि iOS 15 अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुका है. WWDC 2021 में iOS 15 को लेकर खुलासा किया गया था कि इसमें यूजर्स को कई सारे फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि iOS 15 के साथ iPadOS 15 को भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. एपल ने यहां यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए हैं जिसमें फेसटाइम फीचर्स भी शामिल है. इसमें एंड्रॉयड और पीसी यूजर्स भी हिस्सा ले सकते हैं.

यूजर्स को यहां iMessage के लिए भी कुछ अपडेट्स दिए जा रहे हैं. जिससे लिंक और फोटो को ट्रैक करने में आसानी होगी. ऐसे में अगर आप अपने फोन में लेटेस्ट iOS को अपडेट करने चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझाएंगे.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले सेटिंग्स ऐप ओपन करें
इसके बाद जनरल सेलेक्ट करें
अब सॉफ्टवेयर अपडेट पर
अब डाउनलोड और इंस्टॉल बटन पर
इसके बाद आपका डिवाइस एपल सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा और आपको डाउनलोड और इंस्टॉल का अपडेट दे देगा. इसके बाद आपके पास इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने की जानकारी आएगी. अब जब आपका डिवाइस रिबूट होगा तो इसके बाद ये iOS 15 पर रन करेगा. कुछ इन्हीं स्टेप्स का इस्तेमाल आपको iPad से iPadOS 15 में भी अपडेट करने के लिए करना होगा.
इस डिवाइस को मिलेगा अपडेट
लिस्ट में जो डिवाइस शामिल हैं उसमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन XR, आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6S, आईफोन 6S प्लस, आईफोन SE, आईपैड टच.
फीचर्स
आईओएस 15 अपडेट के साथ, अब आप अपने नोट्स में टैग्स भी लगा सकते हैं. वहीं इसे कैटेगरी के हिसाब से ठीक कर सकते हैं. टैग ब्राउजर की मदद से आप एक जगह कई सारे टैग्स देख सकते हैं. स्मार्ट फोल्डर फीचर ऑटोमेटिक तरीके से एक जगह एक साथ कई सारे टैग्स रखेगा जो काफी हैंडी होगा. IOS 15 के साथ, जब भी आप म्यूट बटन पर टैप करेंगे तो अलर्ट बज जाएगा. यह उपयोगकर्ताओं को ट्रैकिंग पिक्सल को ब्लॉक करने की अनुमति देगा.
iOS 15 कई सारे इमोजी कॉम्बो आने वाले हैं. नए एपल मैप्स की मदद से यूजर्स को डिपार्चर और अराइवल को लेकर भी डायरेक्शन मिलेंगे. iOS 15 के साथ आपको अनलिमिटेड iCloud स्टोरेज भी मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको पहले अपडेट करना होगा. iOS 15 में आपको लाइव टेक्स्ट भी मिलेगा. आप फोटोज से डायरेक्ट टेक्स्ट भी पेस्ट कर पाएंगे.
चीनी कंपनियों को एमेजॉन ने दिया बड़ा झटका, अपनी वेबसाइट पर इतने सेलर्स को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
एपल वॉच की तरह दिखता है Zebronics का ये सस्ता स्मार्टवॉच, कॉलिंग करने के साथ मिलते हैं कई धांसू फीचर्स

अन्य समाचार