ध्यान दें: बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए ऐसे करें आधार कार्ड डाउनलोड, ये रहा सबसे आसान तरीका

हमारे पास कई ऐसे डॉक्यूमेंट होते हैं, जो अब बेहद जरूरी हैं और इनका हमारे पास होना भी उतना ही आवश्यक है। जैसे- आधार कार्ड। पहले लगभग सभी कामों के लिए वोटर आईडी कार्ड को वरियता दी जाती थी, लेकिन अब इसकी जगह आधार कार्ड ले चुका है। आधार कार्ड बनवाने के बाद ये आपके रजिस्टर्ड पत्ते पर पहुंचता है, जिसमें थोड़ा समय लगता है। लेकिन आप चाहें तो इंटरनेट पर जाकर आधार कार्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं, जिसमें से एक है मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना क्योंकि बिना नंबर के रजिस्टर्ड हुए आधार डाउनलोड नहीं हो पाता है। लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया है। तो चलिए आपको बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड को डाइनलोड करने का तरीका बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में ये सब जान सकते हैं...

ये है प्रक्रिया स्टेप 1: -सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और फिर 'माइ आधार' पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको 'ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करना है। -फिर आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर इसमें भरना है या आप अपना 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडेटिफिकेशन नंबर भी डाल सकते हैं।
स्टेप 2: -अब आपको कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद आपको 'मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है' वाले विकल्प पर क्लिक करना है (आपका मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, तभी इस विकल्प को चुने)।
स्टेप 3: -इसके बाद आपसे ये एक मोबाइल नंबर (वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल) मांगेगा। जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर दर्ज करे गए नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। -फिर आपको ओटीपी भरकर 'नियम और शर्त' वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और फिर इसे सबमिट कर देना है।
स्टेप 4: -इसके बाद ये आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको रीप्रिंटिंग के वेरिफेकेशन के लिए प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा और इसके बाद आपको 'मेक पेमेंट' का विकल्प चुनना है, जहां आप पेमेंट करके अपना आधार मंगा सकते हैं।

अन्य समाचार