अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए Infinix Hot 11 Infinix Hot 11S स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. दोनों ही फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था ये स्मार्टफोन Infinix Hot 11 सीरीज लाइनअप के लेटेस्ट फोन हैं. Infinix Hot 11 चार कलर ऑप्शन Infinix Hot 11S तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. बता दें कि Android 11 आधारित XOS 7.6 पर दोनों ही स्मार्टफोन काम करते हैं. इसके अलावा Infinix Hot 11S में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है.
: रूस में चुनावों के बीच एप्पल गूगल ने हटाया नवलनी वोटिंग एप
कितनी है कीमतमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में वनीला Infinix Hot 11 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, जबकि Infinix Hot 11S की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. दोनों ही स्मार्टफोन को ऑनलाइन पोर्टल Flipkart पर खरीदा जा सकता है. Infinix Hot 11 7 डिग्री पर्पल, इमराल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक सिल्वर वेब कलर में उपलब्ध है. वहीं Infinix Hot 11S 7 डिग्री पर्पल, ग्रीन वेब पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Hot 11S की बिक्री 21 सितंबर से शुरू हो सकती है. हालांकि Infinix Hot 11 की सेल की घोषणा नहीं की गई है.
Infinix Hot 11 की खासियतमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Hot 11 Infinix Hot 11S पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है. साथ ही दोनों ही फोन के ऊपर 6 महीने तक की एसेसरीज वारंटी भी मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Android 11 आधारित XOS 7.6 पर Infinix Hot 11 काम करता है. Infinix Hot 11 में 6.6-इंच Full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है.
: स्मार्टफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone 13 का कर सकते हैं प्री-ऑर्डर
Infinix Hot 11S की खासियतInfinix Hot 11S में 6.78-इंच Full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LTPS एलसीडी डिस्प्ले है. साथ ही मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से यह स्मार्टफोन लैस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए Infinix Hot 11S की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Hot 11 Infinix Hot 11S फोन 4G LTE, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5 यूएसबी ओटीजी से लैस हैं.
HIGHLIGHTS