विस्तार
दिल्ली चिड़ियाघर में वन्यजीवों की देखने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अगले माह से अधिक संख्या में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। इस संबंध में चिड़ियाघर प्रशासन नेशनल इंफ्रोर्मेटिक सेंटर(एनआईसी) के साथ मिलकर तैयारी कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि एक ही समय में अधिक संख्या में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। वर्तमान में प्रशासन ने वन्यजीवों को देखने के लिए दो स्लॉट तय किए हुए हैं। इसमें एक स्लॉट में अधिकतम 1500 पर्यटकों की संख्या निर्धारित है। एक दिन में केवल तीन हजार पर्यटक ही चिड़ियाघर में प्रवेश करते हैं। यही वजह है कि इसके बाद आने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं मिलता है। ऐसे में उन पर्यटकों को मायूस हो वापस लौटना पड़ता है। चिड़ियाघर के एक अधिकारी के मुताबिक, गत सप्ताह ही चिड़ियाघर के अधिकारियों के साथ एनआईसी के साथ बैठक हुई है। बैठक में प्रत्येक स्लॉट में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई है। उम्मीद है कि एक स्लॉट में 50 फीसदी तक पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि इस माह के अंत तक इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है, जिसके बाद अक्तूबर में चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। मोबाइल एप को भी किया जाएगा लांच अधिकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप भी तैयार होकर अंतिम चरण में है। ऐसे में जरूरी ट्रायल होने के बाद इसे इस माह के अंत तक लांच किया जा सकता है। एप के माध्यम से पर्यटक टिकट को बुक करने के साथ ऑनलाइन राशि का भुगतान भी कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि एप में क्यूआर कोड को स्कैन करने की भी सुविधा होगी। इसके लिए चिड़ियाघर के सात प्रवेश द्वारों के बाहर जगह-जगह क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक मौके पर ही क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट बुक कर सकते हैं। वर्तमान में केवल वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट को बुक किया जा सकता है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala