ऑनलाइन एजुकेशन में Byju का दुनिया पर राज करने का प्लान! अब इस अमेरिकी कोडिंग कंपनी का किया अधिग्रहण

Byju acquire coding platform Tynker: ऑनलाइन एजुकेशन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बायजू एक के बाद एक अधिग्रहण करती जा रही है. Byju ने अब अमेरिकन कोडिंग प्लैटफॉर्म Tynker का अधिग्रहण किया है. कैलिफोर्निया आधारित यह कंपनी 12 वीं के बच्चों को कोडिंग सिखाती है. यह डील कितने में हुई है, इसको लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है. इस साल यह बायजू का 9वां अधिग्रहण है.

माना जा रहा है कि अमेरिकन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए बायजू ने यह डील की है. इससे पहले जुलाई में कंपनी ने अमेरिकन डिजिटल रीडिंग प्लैटफॉर्म Epic का 500 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. उस समय कंपनी ने कहा था कि वह अगले तीन सालों में अमेरिकन बाजार में अपने विस्तार के लिए 7500 करोड़ (1 बिलियन डॉलर) खर्च करेगी.
150 देशों में इसकी सेवा उपलब्ध
कोडिंग सिखाने में Tynker का बड़ा नाम है. यह अभी 150 देशों में अपनी सेवा दे रही है. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल पूरी दुनिया के 60 मिलियन यानी 6 करोड़ बच्चे कर रहे हैं. पूरी दुनिया के 1 लाख स्कूलों में यह बच्चों को कोडिंग सिखा रही है. कंपनी की स्थापना 2013 में की गई थी. यह प्लैटफॉर्म बच्चों का कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग को लेकर जरूरी आधार तैयार करता है, जिससे वे टेक्नोलॉजी की दुनिया में अच्छा काम कर सकें.

अन्य समाचार