एप्पल ने वर्चुअल इवेंट में मंगलवार को आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को लॉन्च किया. भारत में Apple के फैन्स को नए iPhones के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन और 30 से अधिक अन्य देशों के साथ पहले चरण में ही भारत ला रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में आईफोन के सफर के बारे में, लेकिन उससे पहले एक नजर डाल लेते हैं आईफोन की नई सीरीज के प्राइज और फीचर्स पर:
फीचर्स और प्राइज
2020 की iphone सीरीज जैसा ही iphone 13 सीरीज का लुक है. इन चारों फोन में स्क्रीन साइज समान है. पहले की सीरीज की तुलना में बैटरी लाइफ और कैमरे को इंप्रूव किया गया है. इसके अलावा सिनेमेटिक वीडियो रिकॉर्डिंग मोड जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है. चारों नए iPhone बिल्कुल नए A15 बायोनिक SoC से पावर्ड हैं, और चारों iOS 15 के साथ शिप किए जाएंगे. Apple ने iPhone 13 सीरीज को iPhone 12 की लॉन्च प्राइज जैसा ही रखा है.
सभी नए iPhone 13 सीरीज की कीमत इस प्रकार हैं:
आईफोन 13 मिनी के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 69900 रुपये हैं. 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 79900 रुपये और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. आईफोन 13 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 79900 रुपये हैं. 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 89900 रुपये और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 109,900 रुपये है. आईफोन 13 Pro के 128 GB वेरिएंट की कीमत 11900 रुपये है. 256GB वेरिएंट की कीमत 129900 रुपये. 512 GB वैरिएंट की कीमत 149,900 रुपये और 1TB वैरिएंट की कीमत 169,900 रुपये. आईफोन 13 प्रो मैक्स के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 129900 रुपये हैं. 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 139900 रुपये. 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 159900 रुपये और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 179900 रुपये है.
भारत में आईफोन का सफर
Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पहली बार 7 जनवरी 2007 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में दुनिया के सामने पहला आईफोन पेश किया था. इसके करीब 6 महीने बाद iPhone ने 29 जून, 2007 को यूएस में स्टोर्स को हिट किया. हालांकि Apple का पहला iPhone भारत में कभी लॉन्च नहीं हुआ. पहली पीढ़ी के आईफोन को सबसे पहले यूएस में ही लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसे यूके, जर्मनी और फ्रांस में बेचा गया. भारत में लॉन्च होने वाला पहला iPhone अगस्त 2008 में iPhone 3G था. iPhone 3G देश में Vodafone और Airtel नेटवर्क के साथ आया था. वोडाफोन ने 8GB मॉडल को 31,000 रुपये और 16GB मॉडल को 36,100 रुपये में बेचा.
भारत अभी भी Apple के लिए एक बढ़ता हुआ बाजार
पिछले कुछ वर्षों में, Apple स्मार्टफोन दुनिया भर में काफी पॉपुलर और भरोसेमंद बन गए हैं. साल-दर-साल अमेरिका और भारत समेत कुछ अन्य देशों में iPhones के लॉन्च का जो उत्साह देखने को मिलता है, वह बेजोड़ है. भारत में आईफोन ने धीरे-धीरे ही सफलता हासिल की है. एक समय भारत में आईफोन की बिक्री की डाउनवर्ड ट्रैजेक्टरी कंपनी की चिंता का कारण बन गई थी. हालांकि Apple ने इस साल Q2 में भारत में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी इस साल की शुरुआत में कहा था कि एपल ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपना कारोबार दोगुना कर लिया है. भारत अभी भी Apple के लिए एक बढ़ता हुआ बाजार है, लेकिन कंपनी बिक्री के मामले में एक अपवर्ड ट्रैजेक्टरी देख रही है.
भारत में पहला एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर
कंपनी ने पिछले साल सितंबर में भारत में अपना एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था. ये काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. इससे पहले ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट के लिए ऑथोराइज़्ड एप्पल रीसेलर्स पर डिपेंड रहना पड़ता था। ऑनलाइन स्टोर ने एप्पल के लिए अपने अपग्रेड प्रोग्राम, ऑफर सपोर्ट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स और डील्स शुरू करने का मार्ग प्रशस्त किया. भारत में लंबे समय से एप्पल रिटेल स्टोर का भी इंतजार किया जा है. सीईओ टिम कुक ने समय-समय पर यहां बेस स्थापित करने में रुचि व्यक्त की है. हालांकि महामारी के चलते इसमें देरी हो रही है. आईफोन इस साल मुंबई में भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने वाले थे, हालांकि ये कब तक ओपन होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आईफोन के भारत में पॉपुलर होने की वजह
आईफोन की सिक्योरिटी और डिजाइन बेजोड़ है जो इसे दूसरे फोन से काफी अलग बनाती है. एंड्रॉइड फोन की तुलना में आईफोन का डिजाइन हमेशा बेहतर रहा है. वहीं बहुत कम ऐसे एंड्रॉइड फोन हैं जिनमें आईफोन जैसे अच्छे कैमरे हैं। iPhone 6 के कैमरे शानदार तस्वीरें लेते हैं. इसका फिंगर प्रिंट सेंसर दुसरे फोन की तुलना में काफी बेहतर है. एंड्रॉयड फोन निर्माताओं के सर्विस सेंटरों की तुलना में iPhone की सर्विस काफी बेहतर है. ऐसी ही कुछ और भी सुविधाएं है जो आईफोन को अलग बनाती है जिस वजह से ये भारत समेत अन्य देशों में इतने पॉपुलर है.
आईफोन के अब तक लॉन्च हुए मॉडल की लिस्ट
फर्स्ट जनरेशन – आईफोन (2007) आईफोन 3G (2008) आईफोन 3GS (2009) आईफोन 4 (2010) आईफोन 4S (2011) आईफोन 5 (2012) आईफोन 5C, 5S (2013) आईफोन 6, 6 प्लस (2014) आईफोन 6S, 6S प्लस (2015) आईफोन SE (2016) आईफोन 7, 7 प्लस (2016) आईफोन 8, 8 प्लस (2017) आईफोन X (2017) आईफोन XS, XS Max, XR (2018) आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स (2019) आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स (2020) आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स (2021)
The post Apple ने लॉन्च की iPhone 13 सीरीज, जानिए भारत में आईफोन का सफर, किस वजह से ये इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ? appeared first on Money9 Hindi.