जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के लिए अच्छा बीता था. उसने पहले तो जिम्बाब्वे को पहली पारी में 176 रन पर रोका, फिर उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 103 रन बनाए. लेकिन, दूसरे दिन न सिर्फ उसके टॉप ऑर्डर के विकेट गिरे बल्कि उसके कप्तान बाबर आजम की बुरी गत भी हुई. ये दूसरा मौका था जब जिम्बाब्वे ने किसी कप्तान का इतना बुरा हाल किया था. खास बात ये रही कि पाकिस्तान के कप्तान का बुरा हाल जिम्बाब्वे के एक उम्रदराज गेंदबाज ने किया.
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए जब पाकिस्तान उतरा तो स्कोर बोर्ड में 12 रन और जुड़ते ही उसे पहला झटका लग गया. ये झटका उसे सलामी बल्लेबाज आबिद अली के तौर पर लगा था. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ओपनर इमरान बट्ट और अजहर अली में अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इस खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ा 33 साल के गेंदबाज डोनाल्ड तिरीपानो ने, जिन्होंने अजहर अली को पवेलियन भेजा.
‘बूढ़े गेंदबाज’ के चुंगल में फंसे बाबर आजम
अजहर अली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे पाकिस्तान के इनफॉर्म कप्तान बाबर आजम. लेकिन, ये क्या जिम्बाब्वे के 33 वर्षीय गेंदबाज ने तो उन्हें खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया. रिटायरमेंट की उम्र के करीब पहुंच चुके डोनाल्ड तिरीपानो ने अजहर अली को आउट करने के बाद अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम को ऐसे फंसाया कि उनके बल्ले को सांप सूंघ गया.
टेस्ट करियर में पहली बार हुए ‘गोल्डन डक’
बाबर आजम, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मतलब गोल्डन डक हो गए. ये पहली बार था जब बाबर आजम अपने टेस्ट करियर में गोल्डन डक हुए थे. वहीं जिम्बाब्वे ने दूसरी बार किसी टीम के कप्तान को गोल्डन डक किया था. इससे 7 साल पहले यानी साल 2014 में बांग्लादेश के कप्तान मुस्फिकुर रहीम जिम्बाब्वे के खिलाफ गोल्डन डक होने वाले पहले कप्तान थे.
पाकिस्तान का मैच पर शिकंजा
बाबर आजम जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 182 रन था और जिम्बाब्वे पर उनकी टीम लीड ले चुकी थी. हालांकि, 33 साल के गेंदबाज के बनाए मूमेंटम से गेम को कंट्रोल कर पाने में जिम्बाब्वे असफल रहा. क्योंकि उसके बाद चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
: IPL 2021 : RCB के कोच की तरफ से टूर्नामेंट की बाकी 7 टीमों के लिए महत्वपूर्ण सूचना!