मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 394 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कैमूर। जिले के दोनों अनुमंडलों में बनाए गए 27 केंद्रों पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई। तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सख्ती के चलते किसी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी कदाचार में नहीं पकड़ा गया। परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए समय समय पर पदाधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आए नोडल पदाधिकारी डॉ. त्रिभुवन मिश्रा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के तीसरे दिन कुल 394 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 30796 परीक्षार्थियों को तीसरे दिन परीक्षा देना था। जिसमें से 30402 परीक्षार्थी शामिल होकर परीक्षा दिए। पहली पाली में 15417 में से 15192 परीक्षार्थी शामिल रहे। ऐसे में पहली पाली में 225 अनुपस्थित हो गए। जबकि दूसरी पाली में 15379 परीक्षार्थियों में से 15210 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। ऐसे मे दूसरी पाली में 169 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच कर अपने क्रमांक व कमरा को खोज कर प्रवेश किए। प्रवेश करने के समय परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की गई। सभी केंद्रों पर पुलिस जवानों व दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। किस सेंटर पर कितने परीक्षार्थी उपस्थित - केंद्र - पहली पाली - दूसरी पाली हाई स्कूल भभुआ- 655 - 674


अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल भभुआ - 672- 698 श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर - 441 - 441 एसएस बालिका हाई स्कूल भभुआ - 485 - 484 एमएसआरडी पटेल इंटर कॉलेज भभुआ - 502 -479 एसवीपी कॉलेज भभुआ - 701 - 712 भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज भभुआ - 636 - 632 भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज भभुआ - 443- 429 शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज भभुआ - 844 - 845 एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ- 684 - 677 चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल भभुआ - 690 - 668 डीएवी स्कूल भभुआ - 680 - 675 डीएवी स्कूल यदूपुर भभुआ - 670 - 672 डीएवी रतवार - 749 - 730 पंडित डीएन पांडेय हाई स्कूल बारे भभुआ - 398 - 425 जेम्स इंग्लिश स्कूल भभुआ - 428 - 441 एमपी कॉलेज मोहनियां - 680 - 678
एमपी कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट मोहनियां - 927 - 910 प्रोजेक्ट शांति बालिका हाई स्कूल मोहनियां - 413 - 438 शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनियां - 869 - 885 बीके पब्लिक स्कूल मोहनियां - 375 - 334 मानस सरस्वती विद्या मंदिर मोहनियां - 437 - 434 यूपीजी मीडिल स्कूल बरेज मोहनियां - 258 - 243 नवदीप एकेडमी मोहनियां डडवा - 352 - 341 अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मोहनियां डडवां - 297 - 302 डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिग मोहनियां - 384 - 423 कृष्णा सेंट्रल स्कूल जीटी रोड देवकली मोहनियां- 522 - 540
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार