कैमूर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तीन पंचायत में सेविका व सहायिका की बहाली की गई। इस दौरान अमाव पंचायत के बरली में सेविका, जलालपुर पंचायत के रामपुर में सहायिका व बड़कागांव पंचायत के करिगाई में सहायिका की बहाली हुई। इसके लिए पूर्व से चयन की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें मात्र एक पंचायत बड़कागांव के करिगाई में सेविका का चयन हुआ। वहीं दो पंचायत जलालपुर के रामपुर एवं अमांव के बरली में आमसभा में ग्रामीणों के बहिष्कार से चयन नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार चयन के लिए सरिता कुमारी सुपरवाइजर कुदरा को करिगाई के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। आम सभा में वार्ड, पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में सहायिका का चयन कर चयन पत्र दिया गया। मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसका चयन किया गया। वहीं जलालपुर पंचायत के रामपुर गांव के लिए सुपरवाइजर सरिता चन्द्रा नुआंव को प्रतिनियुक्त किया गया था। वार्ड 12 में सहायिका के लिए सात आवेदन प्राप्त हुआ था। लेकिन आम सभा में वार्ड, पंच व ग्रमीण उपस्थित नहीं हो पाए। इस वजह से चयन प्रक्रिया को रद करना पड़ा। वहीं अमाव पंचायत के बरली गांव में सेविका चयन की प्रकिया के लिए सुपरवाइजर रानी गीता कुमारी रामगढ़ को प्रतिनियुक्त किया गया था। कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। सेविका के लिए आम सभा में वार्ड, पंच व उपस्थित ग्रामीणों ने पंजी पर हस्ताक्षर नहीं बनाते हुए चयन प्रकिया का बहिष्कार कर दिया। इस तरह मात्र एक सहायिका का ही चयन हो पाया। एक सेविका एवं एक सहायिका का चयन नहीं हो पाया। वर्जन
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र यह भी पढ़ें
एक सप्ताह बाद पुन: बहाली प्रकिया के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। ताकि बहाली की प्रक्रिया पूरी कराई जा सके।
अंजू कुमारी, सीडीपीओ
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप