कैमूर। जिले में बीते 18 जनवरी से प्रारंभ हुए सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को समारोहपूर्वक हुआ। सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जिला परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू व संचालन शिक्षक प्रवीण कुमार ने किया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कुमार गौरव, विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता डॉ. संजय कुमार, एएसपी अनंत कुमार राय, डीएवी स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दयाशंकर सिंह, समाजसेवी बिरजू सिंह पटेल, आलोक कुमार, अरविद कुमार, सन्नी अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए सावधानी बरतने की जागरूकता का जो प्रयास परिवहन विभाग द्वारा किया गया है वह लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कारगर साबित होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे। वहीं अपर समाहर्ता ने भी लोगों का आह्वान किया कि वाहन चलाते समय हर हाल में यातायात नियमों का अनुपालन कर दुर्घटना से बचाव करें। एएसपी अनंत कुमार राय ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले में यातायात पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। ताकि लोग वाहन चलाते समय नियमों का अनुपालन करें। नियम अनुपालन करने से किसी बड़ी से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है। समापन समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी ने एक माह के अंदर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सहित अन्य उपस्थित लोगों को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत एमवीआइ दिव्य प्रकाश ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए गए अभियान में जिले के स्कूली छात्र छात्राओं, समाजसेवियों तथा अन्य सभी लोगों का पूरा सहयोग मिला। जिसके चलते जिले में सड़क सुरक्षा माह पूरी तरह से सफल हुआ। मुख्य अतिथि ने जिले के समाजसेवी बिरजू सिंह पटेल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने में शैलेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार पांडेय, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित पेटिग प्रतियोगिता, वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से पेटिग में डीएवी की आनंदिता कुमारी को प्रथम स्थान, वाद विवाद में डीएवी की रनख, निबंध प्रतियोगिता में डीएवी की कृति कुमारी के अलावा एसवीपी कॉलेज के रेहान खां, नीरज कुमार सहित अन्य प्रतिभागियों को सफल होने पर प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह दिया गया। वहीं इस मौके पर वाहन चालकों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप