कैमूर में दवाओं के वितरण की होगी ऑनलाइन निगरानी

कैमूर। स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएस अरुण कुमार तिवारी ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 34 बिदुओं पर चर्चा कर योजनाओं की बिदुवार समीक्षा हुई। बैठक में कोविड-19 से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीका के संबंध में सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह टीका सभी को देना है। निर्धारित समय पर सभी लोग वैक्सीन प्राप्त करें। वहीं आगामी 31 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारियों को की गई तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सीएस ने कहा कि इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवा की खुराक पीने से वंचित नहीं रहे। बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा की गई तैयारी के बारे में भी जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला मुख्यालय से दवाओं के वितरण करने का ऑनलाइन इंट्री का कार्य किया जाए। इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए राज्य मुख्यालय से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है। दवाओं के वितरण की आनलाइन निगरानी होगी। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच का भी संपूर्ण विवरण ऑनलाइन करने को कहा गया। समीक्षा के क्रम में परिवार कल्याण योजना जननी बाल सुरक्षा योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। बैठक में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आर के चौधरी, डॉ. शांति प्रकाश मांझी के अलावा सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार