कैमूर। बदलते मौसम के साथ लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में मौसम में काफी परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में लोगों को कभी गर्मी का तो कभी ठंड का एहसास होता है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। लोग सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य रोगों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं कोरोना का भय भी सताता है। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार हर सर्दी, खांसी, बुखार कोरोना नहीं हो सकता है। वर्तमान में मौसम में परिवर्तन के कारण भी अन्य तरह का वायरल इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
पीएचसी के चिकित्सक डॉ. संजय सिंह राठौर का कहना है कि किसी मनुष्य का शरीर आभास व अभ्यास के अनुसार चलता है। वर्तमान मौसम में दो चार दिनों से ठंड ज्यादा तो गर्म दोनों का आभास होता है। हल्का ठंड भी शरीर पर असर कर जाता है। जबकि लोग बदलते मौसम के हल्के ठंड को ध्यान नहीं देते हैं। ब्लडप्रेशर व दिल की बीमारी वाले, खून की कमी वाले लोगों को इस मौसम में और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। ठंड के कारण ब्लडप्रेशर बढ़ने व रक्त का थक्का जमने और हर्ट के सिकुड़ने की समस्या से हर्ट अटैक, ब्रेन हेम्रेज जैसी समस्या हो सकती है। वहीं ठंड के कारण एलर्जीकल समस्या मतलब सर्दी- खांसी, जुकाम, बुखार, आदि का सामना करना पड़ सकता है। सर्दी, जुकाम व बुखार आम बात है। घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों से संपर्क करें। सांस लेने में भी समस्या हो तो पीएचसी में कोविड- 19 की जांच अवश्य कराएं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप