प्रत्याशी करते रह गए इंतजार
-------------------
जासं, नवादा : चुनावी महासमर में इस बार नवादा के मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से दूर रहे। जिले में एक भी चुनावी सभा उनकी नहीं हो सकी। जबकि उनके दल के ही दो प्रत्याशी कौशल यादव नवादा व पूर्णिमा यादव गोविदपुर से पार्टी की प्रत्याशी थीं। एनडीए के घटक भाजपा के प्रत्याशी तीन सीटों रजौली, हिसुआ और वारिसलीगंज से चुनावी मैदान में थे। लेकिन किसी प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा नहीं हुई। जबकि इसके पूर्व के चुनावों में उनका कार्यक्रम कमोवेश सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ करता था। किन कारणों से सीएम की सभा नवादा में नहीं हुई कोई भी प्रत्याशी कुछ भी बोलने-बताने से पहेज करते हैं। लेकिन आम लोगों में यह चर्चा चुनाव प्रचार के दौरान होती रही कि मुख्यमंत्री कब और कहां-कहां नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के कुछ प्रत्याशियों के द्वारा उनकी सभा के लिए के लिए दिन-समय की मांग भी की गई थी।
बता दें कि एनडीए के हिसुआ से भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह के पक्ष में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद व सिने कलाकार मनोज तिवारी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की चुनावी सभा हुई। वारिसलीगंज से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उप मुख्यमंत्रत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा हुई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाइक जुलूस में शामिल हुए। रजौली से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की सभा हुई। रजौली में मनोज तिवारी का कार्यक्रम शाम होने के कारण रद हो गया था। दूसरी ओर जदयू के दोनों उम्मीदवारों के लिए न तो भाजपा के किसी नेता का कार्यक्रम हुआ और न ही जदयू के ही किसी बड़े नेता ने समय दिया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस