एलईडी स्क्रीन पर प्रत्याशी रख रहे अपनी बातें

- शहर से लेकर गांव तक घूम रहा विशेष प्रचार वाहन

- चौक-चौराहों व नुक्कड़ पर दी जा रही है जानकारी
-----------------
संवाद सहयोगी, नवादा : चुनाव प्रचार का तरीका अब हाइटेक हो गया है। कम से कम समय में अधिक लोगों के पास अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रत्याशी नया-नया जुगत लगा रहे हैं। विशेष प्रकार के वाहनों पर एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से प्रत्याशी वोटरों से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। एलईडी स्क्रीन पर प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। कई प्रत्याशी कोरोना काल में किए गए अपने कार्यों को भी एलईडी के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं और विपक्षियों पर आपदा की स्थिति में कुछ नहीं करने का आरोप मढ़ रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक ऐसे वाहन घुमाए जा रहे हैं। चौक-चौराहों, गलियों व नुक्कड़ों पर वाहन खड़ा कर एलईडी को चालू कर दिया जाता है। मनमोहक चुनावी गीतों के साथ ही प्रत्याशियों की चर्चा और समर्थन देने की बात शुरू हो जाती है। गांवों में ऐसे एलईडी स्क्रीन पर प्रचार को देखने के लिए भीड़ जुट जा रही है। लोग कहते हैं कि अब जमाना हाइटेक हो गया है। पहले प्रत्याशी खुद पैदल घूम कर वोट मांगने आते थे। फिर लग्जरी वाहन से पहुंचने लगे। अब तो एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जनसमर्थन जुटा रहे हैं। खैर प्रचार का यह रंग भी लोगों को खूब भा रहा है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार