शेखपुरा। जिले के दोनों विधानसभा के 21 में से 12 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवार के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। कई उम्मीदवारों पर जिला के अलग-अलग थानों के अलावा पटना तथा दिल्ली के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला के जिन 12 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं उसमें शेखपुरा के 8 तथा बरबीघा विधान सभा के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। डीपीआरओ ने बताया शेखपुरा विधान सभा के उम्मीदवार इमाम गजाली (लोजपा),रणधीर कुमार सोनी (जदयु),विजय कुमार (राजद),संकेत कुमार,(रालोसपा) के साथ निर्दलीय रिकू देवी,राजेंद्र गुप्ता,गौतम कुमार तथा कृष्ण मुरारी का भी नाम शामिल है। इसी तरह बरबीघा विधान सभा के नवीन कुमार (एनसीपी),मधुकर कुमार (लोजपा),मृत्युंजय कुमार (रालोसपा) तथा निर्दलीय आजम खान के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इन उम्मीदवारों के ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमे की सूचना चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दी गई है।
नवजात शिशु चोरी कर भाग रही महिला को युवकों ने किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस