संपर्क सड़क की खातिर ग्रामीणों ने आवागमन रोका

शेखपुरा। गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की खातिर बरबीघा विधानसभा के लक्षणा के ग्रामीण गुरुवार को मुख्य सड़क शेखपुरा-शाहपुर पर आवागमन को बाधित किया। घंटों आवागमन बाधित रहने के बाद जिला मुख्यालय से जाकर अधिकारियों ने सड़क जाम को हटाया। सदर प्रखंड के कारे पंचायत के लक्षणा गांव को अभी तक पक्की सड़क से नहीं जोड़ा गया है।

आंदोलन में शामिल उमेश यादव तथा बबलू यादव ने बताया एक हजार की आबादी वाले इस गांव को अभी तक पक्की सड़क से नहीं जोड़ा गया है। इसकी वजह से सबसे अधिक दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए गांव एक लोग इसके पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं। पिछले विधान सभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर यहां लोगों ने मतदान का भी बहिष्कार किया था। पक्की सड़क पर आने के लिए गांव के लोगों को एक किमी अलंग तथा पगडंडियों पर पैदल चलना पड़ता है। इधर सड़क जाम कराने गये अधिकारी ने गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
नि:शक्त को बोझ न समझें, उनकी प्रतिभा निखारें यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार