अरवल : जिले में विभिन्न जांच केंद्रों पर 3769 व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1611 हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1443 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस लौट गए । जिले में 154 मरीज वर्तमान समय में एक्टिव है। सात का इलाज सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में कराया जा रहा है, जबकि शेष सभी मरीज होम क्वॉरेंटाइन में है। सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में 51 में शून्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में639 में 2 ,करपी में 1223 में शून्य, कलेर में 811 में 4,बंसी में 511 में चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि कुर्था में 634 में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं । जिले में सबसे अधिक व्यक्ति की जांच कर रिकॉर्ड तोड़ा गया । उन्होंने कहा कि जिले में पॉजिटिव मरीज के रफ्तार में कमी आई है । रिकवरी रेट 90 . 78 है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में भले ही पॉजिटिव मरीज की रफ्तार में कमी हुई है ।इसका मतलब यह नहीं कि वायरस का समाप्ति हो गया है ।सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन के तहत घर से निकलने पर मास्क पहने तथा कार्यों का निष्पादन के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखें ।होम क्वॉरेंटाइन के मरीज को दवा की किट उपलब्ध कराया गया है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस