अरवल : गोदानी सिंह महाविद्यालय में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा संघ इकाई द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यशवंत यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले सचिव महानंद और रविदर यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर कमेटी विस्तार करते हुए ऑटो रिक्शा चालक संघ के कोषाध्यक्ष के पद पर मुकेश यादव और सचिव पद पर चंदन कुमार को निर्वाचित किया गया। ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष ने सदस्यों से कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात किया इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ऑटो के लिए अलग स्टैंड बनाया जाए। बस स्टैंड में ऑटो लगाने की इजाजत नहीं मिलती है। यही कारण है कि सड़कों पर ऑटो खड़ा करना पड़ता है जिससे पुलिस चालकों को तंग करती है और मनमाने रुपए वसुलती है। जिले में कमर्शियल लाइसेंस बनाने की व्यवस्था नहीं है इसके लिए 1 महीने की अलग से ट्रेनिग लेकर औरंगाबाद जाना पड़ता है ऐसे में चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है जिसके कारण लोग टैक्स नहीं भर पा रहे हैं एम भी आई की तरफ से लगातार टैक्स भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में ऑटो चालकों को टैक्स में रियायत दी जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऑटो चालकों को दोयम दर्जे की तरह देखा जाता है पुलिस वाले भी जुल्म करते हैं जब मन चाहे ऑटो वालों की पिटाई हो जाती है ऐसे में बिहार राज्य ऑटो चालक संघ निवेदन करती है। कि पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाया जाए इतना ही नहीं ऑटो फाइनेंसर के द्वारा लगातार किस्त भरने की भी दबाव बनाई जा रही है। ऐसे में लॉकडाउन की वजह से कमाई नहीं हो पाई आर्थिक तंगी के कारण लोग किस्त नहीं भर पा रहे हैं ऐसे में ऑटो चालकों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाए। बैठक में ऑटो चालक संघ के सभी सदस्य एवं भाकपा माले कार्यालय सचिव सोएब आलम शामिल हुए।
मांग दुर्गा की प्रतिमा स्थापना में संक्रमण का ख्याल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस