अरवल : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इटक के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया। अपना मांग पत्र सौंपा
सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करते हुए युवा ईटक अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आज हम लोग आपने सात सूत्री मांगों एवं मांग पत्र देने के लिए सिविल सर्जन का घेराव किया और सिविल सर्जन को अपना मांग पत्र भी सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 15 सितंबर को सभी 102 कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। एंबुलेंस सेवा का परिचालन पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड एवं सम्मान फाउंडेशन पटना के द्वारा किया जा रहा है जिसके द्वारा 12 घंटा काम करने पर 4 घंटा का अतिरिक्त वेतन देना होगा महंगाई के हिसाब से सभी कर्मचारी का वेतन बढ़ता जाता है द्ध।लेकिन एंबुलेंस कर्मचारी को 2012 से अभी तक पुराने वेतन पर काम कराया जा रहा है ।सरकार एवं एजेंसी के द्वारा शोषण किया जा रहा है कोरोना महामारी में 102 एंबुलेंस कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं ।लेकिन प्रोत्साहन राशि एवं अल्पाहार की राशि से वंचित रखा गया। इस अवसर पर जिला सचिव निरंजन कुमार युवा अध्यक्ष सुनील कुमार कोषाध्यक्ष बिदेश्वरी प्रसाद अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार उपाध्यक्ष मनीष कुमार उप सचिव दीपक कुमार कोषाध्यक्ष बिदेश्वरी प्रसाद के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस