अरवल। नगर परिषद के मुख्य पार्षद के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक सात सितंबर को बुलाई गई है। इस आशय की जानकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बृज किशोर पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को 16 वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के विरुद्ध 10 बिदुओं पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए अविश्वास नोटिस दिया था तीन सितंबर को 10 वार्ड पार्षदों द्वारा तिथि निर्धारण से संबंधित पत्र दिया गया ।पत्र के आलोक में निर्धारित तिथि को स्वीकृत किया गया ।इस संबंध में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों द्वारा बताया गया कि नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव देने के तिथि से सात दिन के अंदर मुख्य पार्षद को तिथि तय करनी थी । लेकिन मुख्य पार्षद द्वारा विशेष बैठक के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया जा सका ।ऐसी स्थिति में विरोधी पार्षदों द्वारा नगर पालिका अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम 2010 के तहत सात सितंबर को तिथि निर्धारित कर कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना दी गई ,जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। नगर परिषद में कुल 25 वार्ड सदस्य हैं।
परीक्षा केंद्र पहुंचाने में मदद का आह्वान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस