शेखपुरा। शेखपुरा नगर परिषद में सफाईकर्मियों की चल रही हड़ताल के खत्म होने की उम्मीद सोमवार को जगी थी मगर अगले घंटे ही उम्मीदों पर पानी फिर गया। सोमवार को सफाईकर्मी हड़ताल खत्म करके काम पर भी लौटे और कुछ काम किया भी। मगर, घंटे भर के बाद ही दोबारा हड़ताल पर चले गये।
इस मामले में सफाईकर्मियों तथा नगर परिषद के अधिकारी ने अलग-अलग बातें बताई है। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बरगला कर हड़ताल खत्म कराने की एकतरफा घोषणा कर दी। इधर, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल ने बताया दैनिक मजदूरी कर काम करने वाले सफाईकर्मियों को प्रतिदिन 350 रुपये की पारिश्रमिक पर सहमति बनी थी। पहले से 308 रुपये दिया जा रहा था। इस सहमति के बाद सफाईकर्मियों ने एक सप्ताह पुरानी हड़ताल खत्म करके दो घंटे काम भी किया। मगर, फिर लोग हड़ताल पर चले गये। सफाईकर्मी अब अगस्त महीने का वेतन भी नये दर पर देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही नियमित रूप से काम पर नहीं आने वाले सफाईकर्मियों को भी काम पर रखने की मांग कर रहे हैं। इधर सोमवार को नगर परिषद ने आउटसोर्सिग एजेंसी के सफाईकर्मियों की मदद से शहर के चौक-चौराहों से कचरा उठाने का काम शुरू किया है।
हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस