अरवल : नगर परिषद कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत कुमार ने फुटपाथ दुकानदार एवं विकास मित्र के साथ अलग-अलग बैठक के फुटपाथ दुकानदार के साथ बैठक में फुटपाथ दुकानदार को अलग जगह शिफ्ट करने के बिदु पर विचार दुकानदारों के साथ की गई। दुकानदारों ने अलग जगह शिफ्ट करने की सहमति जताई जिस पर बोर्ड के बैठक में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा भगत सिंह चौक से ब्लॉक गेट तक नो पार्किंग जोन रहने की जानकारी दी गई एवं सभी को कहा गया। किस सड़क के काली करन से 10 फीट की दूरी यानी नाली के पीछे ठेला या फुटपाथ दुकान लगाने को कहा ।इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों को चेताया कि अगर 10 फीट के अंदर में कोई भी ठेला या दुकान लगाते पकड़े जाएंगे तो उन्हें 50 रूपए जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में कोई भी टेंपो या बस खड़ी नहीं होगी। बैठक के दौरान दुकानदारों के मांग पर भगत सिंह चौक के समीप सब्जी मार्केट के समीप थाना के सामने पेट्रोल पंप के समीप काजी हाउस उमैराबाद उच्च विद्यालय के समीप तथा बैदराबाद बाजार में दो सुलभ शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। दूसरी पाली में विकास मित्र के बैठक में उन्होंने विकास मित्र को निर्देश दिया के जीन महादलित टोला में साफ सफाई नहीं हो रही है वहां जाकर अपने नेतृत्व में साफ सफाई करवाने तथा महादलित परिवार में जिन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है ।राशन नहीं मिल रहा है एवं आज तक जिनका आधार कार्ड नहीं बना है ।बैंक खाता नहीं बना है तथा वोटर आई कार्ड नहीं बना है उनका सर्वे का दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान उन्होंने वैसे महादलित परिवार का सर्वे करने को कहा है जिन्हें राशन नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि महादलित परिवार में मृत्यु होने के बाद प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। कई ऐसे परिवार हैं जिनकी मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो गई है लेकिन आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ऐसे लोगों को सूची बनाने इसके साथ ही महादलित विकलांग लोगों में कितने के पास ट्राई साइकिल है और कितने के पास नहीं है इसकी भी सूची तैयार करें।
वोटर को डराया तो जाएंगे जेल : एसपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस