जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
हाजीपुर नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद रमा निषाद की कुर्सी मंगलवार को छिन गई। परिषद के विक्षुब्ध पार्षदों ने उनके विरुद्ध बहुमत से अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर दिया। नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुए मतदान में 20 पार्षदों ने बहुमत से प्रस्ताव पारित कर उन्हें कुर्सी से बेदखल कर दिया। गौरतलब हो कि रमा निषाद मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं। अभी एक वर्ष पहले ही उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अपनी कुर्सी बचाने में वे कामयाब रहीं थी, लेकिन इस बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक ने किया दौरा यह भी पढ़ें
गौरतलब हो कि उप मुख्य पार्षद निषाद के खिलाफ नगर परिषद के 39 में 15 पार्षदों के हस्ताक्षर से 3 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लॉकडाउन के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने में विलंब हुआ। मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। चर्चा के दौरान ही हालांकि मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में उनके समर्थक 19 पार्षद बैठक को ही अवैध करार देते हुए वॉक आउट कर सभागार से चले गए। इसके बाद पूर्व उप मुख्य पार्षद निकेत कुमार डब्लू के नेतृत्व में 20 पार्षद सभागार में रह गए। बाद में संगीता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। सर्वसम्मति से नगर परिषद के 39 में 20 पार्षदों ने उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर उन्हें कुर्सी से बेदखल कर दिया। बैठक में हाजीपुर के एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सुरक्षा के खास बंदोवस्त किए गए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस