लालगंज । करताहां थाना क्षेत्र के रामागति पोखर के पास अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 35 हजार रुपये एवं बाइक लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी करताहां टांडा की तरफ भाग चले। फाइनेंसकर्मी सुनील कुमार ने फोन पर इस घटना की जानकारी अपने मैनेजर और करताहां थानाध्यक्ष को दी। जानकारी मिलते ही करताहां थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और माइक्रो माइक्रो फाइनेंस कर्मी को अपने साथ लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए। घटना की जानकारी होने के बाद हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
बाढ़ के पानी में मिले दो हिरण, इलाज के दौरान एक की मौत यह भी पढ़ें
इस संबंध में फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को बताया की वह चंदवारा और करताहां टांडा पर से पैसा वसूल कर तीसरे सेंटर करताहां बुजुर्ग जा रहा था। करताहां टाडा से आगे बढ़ने पर रामागति पोखर के पास बाइक लगाकर लघुशंका करने लगा। इसी बीच करताहां टाडा की तरफ से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक आए। वह जहां लघुशंका कर रहा था उससे थोड़ा सा आगे बढ़ा। फिर बाइक से मुड़कर उसके पास आया और पिस्टल दिखाकर उसका पैशन प्रो बाइक एवं डिग्गी में रखा 33 हजार कलेक्शन का पैसा लेकर भाग चला। वहीं माइक्रो फाइनेंस के यूनिट मैनेजर अभिशान्त कुमार ने बताया की एक महीना पहले भी लालगज -फकुली मुख्य मार्ग पर एबीएस कॉलेज के पास भी इसी युवक के साथ छीनतई की घटना हुई थी। इसी को लेकर अब कंपनी डिजिटल पेमेंट के प्रयास में लगी हुई है। देहाती क्षेत्र में भी जल्द ही इस प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। जिससे इस प्रकार की घटना नही घटे। घटनास्थल पर पहुंचे करताहां के थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज ने बताया की इस घटना की तहकीकात की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस