जीरे व गुड़ का एक साथ सेवन करने से स्वास्थ्य को होंगे यह बड़े फायदे

आम भारतीय रसोई में सरलता से उपलब्ध गुड़ व जीरा सिर्फ स्वाद बढ़ाने का ही कार्य नहीं करते बल्कि इनके बहुत से चिकित्सकीय फायदा भी हैं. जीरे व गुड़ का एक साथ सेवन करने से वजन घटाने में सरलता होती है.

भोजन व मिठाई बनाने में जिस गुड़ व जीरे का सदियोंसे हमारे भारतीय व्यंजनशाला में प्रयोग होता आया है उसका एकसाथ उपयोग करना अन्य कई स्वास्थ्य संबंध परेशानियों को दूर कर सकता है बस ठीक उपाय मालूम होना चाहिए. आइए हम बताते हैं आपको इनके औषधीय गुणों के बारे में.
सामान्य सर्दी-खांसी एवं फ्लू से बचाए मौसम बदलने के साथ ही सामान्य मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी व फ्लू से परेशान लोगों के लिए जीरा व गुड़ रामबाण औषधि की तरह काम करता है. गुड़ की तासीर गर्म होती है. गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थ सर्दी व खांसी की समस्या से निजात दिलाने में लाभदायक होते हैं. यही वजह है कि सर्दी, खांसी व फ्लू से जुड़े लक्षणों को दूर करने के लिए गुड़ का सेवन बहुत ज्यादा हद तक आराम पहुंचा सकता है. खासकर जो लोग खांसी से परेशान हैं, उन्हें रात में सोने से पहले अदरक के छोटे टुकड़े के साथ गुड़ का सेवन करना राहत देता है.
पेट व पाचन को रखे स्वस्थ शरीर की लगभग 80 प्रतिशत बीमारियों की आरंभ पेट से ही होती है. शरीर की लगभग सारी कार्यप्रणाली पाचन क्रिया से प्रभावित होती है जिसके कारण हमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं व हमारे शरीर के उसी हिसाब से काम करते हैं. इसलिए पेट के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए जीरा व गुड़ प्रभावी रूप से मददगार साबित होंगे क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा पाई जाती है. फाइबर पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने का काम करता है व पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से भी निजात दिलाता है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है कोरोना (covid-19) जैसी महामारी के इस दौर मेंअ शरीर की इम्यूनिटी (immunity) बढ़ाना भी बहुत महत्वपूर्ण है. अच्छी बात यह है कि गुड़ व जीरा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में अच्छा हैं. इन दोनों खाद्य पदार्थों में एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसका सीधा प्रभाव इम्यून सेल्स को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है. इसके कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद भी मिलती है व आप कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहते हैं.
हृदय रोग में रामबाण है दोनों हृदय रोग के कारण हर वर्ष हिंदुस्तान में कई लोग अपनी जान गंवाते हैं. दुनिया स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरी संसार में दिल रोग के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती है. गुड़ व जीरे का सेवन दिल रोग से बचाता है. दरअसलए गुड़ व जीरा दोनों कार्डियोप्रोटेक्टिव एक्टिविटी रखते हैं. यह दिल से जुड़ी कई प्रकार की बीमारियों के खतरे को कई गुना तक कार्य कर सकते हैं. इसके कारण यह आपको ह्रदय रोग की चपेट में आने से बचा सकते हैं.
वजन घटाने में कारगर गुड़ व जीरे का एक साथ उपयोग करने से बढ़ा हुआ वजन घटाया जा सकता हे. दरअसल फैट की चर्बी या अनियमित रूप सेवजन का बढऩा टाइप-2 डायबिटीज व कई प्रकार के कैंसर का भी खतरा बढ़ा देता है व इस बारे में वैज्ञानिक प्रमाण भी उपलब्ध हैं. जबकि जीरे के पानी को उबालकर गुड़ के साथ इसका सेवन किया जाए तो वजन घटाने में प्रभावी रूप से मदद मिलती है. आप चाहें तो जीरे को भूनकर गुड़ के साथ खाने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. कई लोगों के द्वारा इसका सेवन वजन को घटाने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है.
एनीमिया के जोखिम को करे दूर शरीर में खून की कमी होने की बीमारी को एनीमिया के नाम से जाना जाता है. यह समस्या मुख्य रूप से गर्भावस्था में स्त्रियों को सबसे ज्यादा परेशान करती है. जबकि गुड़ में उपस्थित आयरन की भरपूर मात्रा का सेवन उचित मात्रा में किया जाए तो एनीमिया के खतरे को कई गुना तक घटाया जा सकता है. वहींए जीरे को गुड़ के साथ खाने से ब्लड सर्कुलेशन भी बहुत बेहतरीन हो जाता है.
उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. इसके कारण दिल रोग से जुड़ी कई प्रकार की बीमारियां व स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. जबकि जीरा व गुड़ में उपस्थित पोटैशियम व मैग्नीशियम की मात्रा हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकती है. इसलिए जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें जीरे व गुड़ का सेवन चिकित्सक की सलाह लेने के बाद नियमित रूप से जरूर करना चाहिए.
हड्डियों को बनाए सेहतमंद गुड़ व जीरे के नियमित सेवन से हड्डियों को मजबूत बनती हैं. इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित कैल्शियम पोषक तत्वों की वजह से हड्डियों को मजबूती मिलती है. नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन के अनुसार, इन दोनों खाद्य पदार्थों में हड्डियों को मजबूत बनाने का गुण पाया जाता है. एक रिसर्च के बाद इसकी पुष्टि भी की गई है. इसलिए बुजुर्ग लोगों व खेलकूद में सक्रिय बच्चों के लिए जीरे व गुड़ का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए लाभदायक है.

अन्य समाचार