अरवल । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अरवल इकाई ने बुधवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सैनिटाइजर, मास्क एवं थर्मल स्कैनर जिला प्रशासन को सौंपा। इसके लिए बैंक शाखा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अरविन्द कुमार शामिल हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन ने स्टेट बैंक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि किसी संस्था या व्यक्ति के द्वारा इस तरह से सहयोग करने पर मनोबल बढ़ता है। बैंक की यह एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीओ रवि चंद्र ने सभी सामानों की सूची चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराई। इस दौरान रवि चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि एक जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना दिवस है। इसी उपलक्ष्य में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के सभी शाखाओं द्वारा कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अभी कोरोना संकट से जूझ रही है। सरकार एवं आमलोग आपसी सामंजस्य बैठाकर इससे निपटने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में स्टेट बैंक भी इन विषम परिस्थितियों में देश के साथ मजबूती से खड़ा है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक सुधांशु राव, शाखा प्रबंधक अरविन्द चौबे एवं अन्य बैंककर्मी उपस्थित थे।
शारीरिक दूरी व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद कर सकेंगे महादेव के दर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस