पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के नौआचक गांव में सीएसपी संचालक से लूट के दौरान हुए फायरिग में स्थानीय ग्रामीण मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। मजदूर की मौत की खबर सुन कर स्थानीय विधायक प्रेमा चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी, एवं अपने निजी पीड़ित परिवार को राशि दी। रविवार को पातेपुर के स्थानीय विधायक प्रेमा चौधरी ने बीते दिनों नौआचक गांव में सीएसपी संचालक से लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल महेश पासवान के स्व्जनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायका ने पातेपुर बीडीओ डॉ. संदीप कुमार से बात कर यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने को कहा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि दिलाने को कहा। वहीं पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान रामचंद्र चौधरी, बबलू चौधरी, मो. मुमताज आदि मौजूद रहे।
मछली मारने के दौरान पोखर में डूबने से मछुआरे की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस