मोहम्मद नबी ने स्मिथ, विराट, जो रूट व केन विलियमसन में से इन्हें चुना दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज

मॉडर्न क्रिकेट में जब दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज की बात होती है तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले जहन में आता है। ये बात कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर्स भी कह चुके हैं कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट पहले नंबर पर आते हैं। वहीं स्टीव स्मिथ को टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। इन दोनों के साथ दुनिया के अन्य बेहतरीन बल्लेबाजों में दो और नाम जो रूट और केन विलियमसन का आता है। मौजूदा दौर में इन चारों को फैब फोर के नाम से जाना जाता है। 

हालांकि फैब फोर यानी विराट, स्मिथ, रूट व विलियमसन में सबसे बेस्ट कौन है ये बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने फैब फोर में से स्टीव स्मिथ को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज करार दिया है। आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी नबी ने क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में स्मिथ को वर्ल्ड का नंबर एक बल्लेबाज करार दिया। नबी से पूछा गया कि आपके मुताबिक विराट, स्मिथ, रूट व विलियमसन में कौन नंबर एक बल्लेबाज है तो उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा कि इस वक्त मेरे ख्याल से स्मिथ नंबर एक बल्लेबाज हैं। 
हालांकि उन्होंने विराट कोहली को नहीं चुना ये थोड़ा हैरान करने वाला रहा क्योंकि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं साथ ही साथ उनका हर फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 21,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं तीनों प्रारूपों में उनके शतकों की संख्या 70 पर पहुंच गई है। ब्रायन लारा जैसे दिग्गज भी कह चुके हैं कि विराट तीनों प्रारूपों में सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं जबकि टेस्ट में उन्होंने स्मिथ को बेहतरीन बताया था और कहा था कि लंबे प्रारूप में वो विराट से जरा सा ही आगे हैं। 

अन्य समाचार