पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर हैं बांग्लादेश के बल्लेबाज- आकिब जावेद

पाकिस्तान टीम इस वक्त मुश्किल में है. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम कोरोना की चपेट में आ चुकी है. 28 जून को पाकिस्तान टीम प्राइवेट चार्टेड विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो डेब्यूटेंड हैं. तो कुछ अनुभवी भी हैं. लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बांग्लादेश की तुलना में अपरिपक्व बताया जा रहा है.

ऐसे किसी बाहरी ने नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में बांग्लादेश टीम अच्छा कर रही है. उनकी बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा परिपक्व दिख रही है.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर टीम
बांग्लादेश टीम ने पिछले काफी समय में अपनी मेहनत और प्रदर्शन से दुनियाभर में अपने फैंस बनाए हैं. उनके प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी दिखाई देती है. यही वजह है कि आज बांग्लादेश के खिलाफ विरोधी रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं. क्योंकि अब बांग्लादेश सिर्फ उलटफेर नहीं करती बल्कि अपनी टॉप तक पहुंचने के लिए मुकाबला करती है.
दूसरी ओर पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ साल में अपने प्रदर्शन से अपने ही फैंस और पूर्व खिलाड़ियों को निराश किया है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने कहा कि इस वक्त अगर आप बांग्लादेश की बैटिंग लाइन अप को तुलना पाकिस्तान से करें, तो बांग्लादेश बहुत पीछे नहीं है. बल्कि कभी-कभी तो बांग्लादेश पाकिस्तान से ज्यादा परिपक्व दिखाई देती है और उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा विकल्प दिखाई देते हैं.
आकिब का कहना है कि मुझे याद है जब हम बांग्लादेश के खिलाफ खेलते थे तब एकतरफा मुकाबला होता था. लेकिन हाल ही में बांग्लादेश में शानदार खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया है. इसकी वजह ये है कि बांग्लादेश ने अपनी प्रोग्रेस में कंसिस्टेंट काम किया है. उनकी नेशनल एकेडमी के पास बांग्लादेश के विकास के लिए शानदार प्लान है. अगर मैं बांग्लादेश की प्रोग्रेस की तुलना पाकिस्तान से करूं तो बांग्लादेश ने अपने सीमित संसाधनों में बहुत कुछ हासिल किया है.
वसीम अकरम भी कर चुके हैं बांग्लादेश की तारीफ
आकिब जावेद से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी बांग्लादेश की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन उन्हें काफी पसंद है. उनकी टीम ने अपनी कमियों पर काम किया है. वहीं वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और बांग्लादेश एक-दूसरे के काफी करीब हैं.
ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर है. जबकि बांग्लादेश सातवें नंबर पर मौजूद है. अब सभी की नजर पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे पर है. अजहर अली की कप्तानी में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज खेलनी है. और बाबर आजम की कप्तानी में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. देखना होगा की पाकिस्तान टीम इंग्लिश पिचों पर कैसा प्रदर्शन करती है.

अन्य समाचार