जहानाबाद। गश्ती के दौरान नगर थाने की पुलिस को इरकी के समीप लावारिश हालत में भटकते हुए चार छोटे-छोटे बच्चों पर नजर पड़ी। पुलिस द्वारा जब उन बच्चों से पूछताछ की जाने लगी तब स्पष्ट हुआ कि वे सभी अपने परिजनों से बिछड़े हुए हैं। हालांकि बच्चे द्वारा अपना पिता का नाम कमलेश तथा घर अरवल जिले के किजर बताया जाता है। नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी चारो बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। इसकी जानकारी किजर थाने को भी दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे आखिर किजर से जहानाबाद आए तो कैसे। प्रथम ²ष्टांत पुलिस द्वारा यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं परिजनों द्वारा इन बच्चों को छोड़ तो नहीं दिया गया है। हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल में नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ किजर की पुलिस भी जुट गई है।
मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस