नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की चपेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की 2 आगामी सीरीज आ चुकी हैं। मंगलवार को बीसीबी ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज को टालने का फैसला किया था जिसके महज एक दिन बाद ही अगले महीने होने वाले श्रीलंकाई दौरे को भी टालने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ठप्प हो गया है। बांग्लादेश को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना था लेकिन हाल ही में अपने 3 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीसीबी ने फिलहाल इसे टालने का फैसला किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, 'बांग्लादेश का अगले महीने श्रीलंका का दौरा स्थगित हो गया है। बांग्लादेश को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिये अगले महीने श्रीलंका का दौरा करना था।'
इरफान पठान का खुलासा, बोले-चैपल ने नहीं बल्कि इनकी वजह से करियर हुआ बर्बाद
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगस्त-सितंबर में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर आना था। हालांकि बीसीबी ने उचित प्रबंध के साथ मेजबानी को लेकर असमर्थता जताते हुए सीरीज को टालने का फैसला किया।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल को कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले अप्रैल में पाकिस्तान के टेस्ट दौरे को जबकि मई में आयरलैंड और ब्रिटेन दौरे को टाल दिया था।
कोरोना के बीच भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को मिला 1 महीने का ब्रेक, सता रही थी घर की याद
इस महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश का दौरा भी स्थगित कर दिया गया। अगले महीने इंग्लैंड की घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा।