कोरोना वायरस महामारी के कारण न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा हुआ स्थगित

ढाका: कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वास्थ्य खतरे को देखते हुए मंगलवार को न्यूजीलैंड के बांग्लादेश के टेस्ट दौरे को स्थगित कर दिया गया। हाल में बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। न्यूजीलैंड को अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश में दो टेस्ट की श्रृंखला खेलनी थी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी। पिछले हफ्ते एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल इस घातक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो ले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य ,कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से कहा, 'कोविड-19 से जुड़े मौजूदा हालात को देखते हुए अगस्त 2020 में पूर्ण क्रिकेट श्रृंखला की मेजबानी तैयारी के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होगा और हम खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ जोखिम नहीं उठा सकते।' उन्होंने कहा, 'इन हालात में बीसीबी और एनजेडसी (न्यूजीलैंड क्रिकेट) का माना है कि सर्वश्रेष्ठ यही है कि श्रृंखला को स्थगित कर दिया जाए। हम महसूस कर सकते हैं कि यह दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बेहद निराशाजनक होगा। दोनों देशों के प्रशंसक भी निराश होंगे लेकिन एनजेडसी को इस फैसले के पीछे की स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद देना होगा।' बीसीबी ने कहा कि दोनों देशों के बोर्ड श्रृंखला की नई तारीखों पर काम कर रहे हैं। बीसीबी पहले ही अप्रैल में होने वाले पाकिस्तान के टेस्ट दौरे के अलावा मई में होने वाले आयरलैंड और ब्रिटेन के दौरे को स्थगित कर चुका है।

अन्य समाचार