हर उम्र की स्किन के लिए फायदेमंद है फेस सीरम, जानें यूज करने का तरीका

नई दिल्ली: चेहरे की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है, ऐसे में चेहरे की देखभाल करने की जरुरत होती है। अच्छी स्किन के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए, साथ ही समय समय पर चेहरे की क्लींजिंग करनी चाहिए। स्किन की देखभाल करने के लिए फेस सीरम बहुत ही लाभदायक है। फेस सीरम लगाने से स्किन संबंधी कई तरह की परेशानी दूर होती है। सीरम में विटामिन सी, के, ई और ग्लिसरिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते है। जो त्वचा की गहराई से सफाई करते है। चलिए जानते हैं फेस सीरम के फायदे। सीरम मॉइश्चाराइजर की तुलना में थोड़ा हल्का होता है, जिससे त्वचा पर नमी बनी रहती हैं। त्वचा पर नमी बनी रहेगी जिससे आपकी स्किन कम ऑयली होगी। ऑयली स्किन वालों के लिए फेस सीरम काफी लाभकारी है।

सीरम लगाने से चेहरा अंदर से क्लीन हो जाता है। जिससे चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं। सीरम में सेरामाइड्स, ग्लिसरिन, ऐलोवेरा, विटामिन सी, ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है जिससे स्किन खिली खिली बनी रहती हैं। जो महिलाएं एक्ने से परेशान है उनके के लिए फेस सीरम लाभकारी है। सीरम वॉटर बेस्ट होते है जिसमें ऑयल नहीं होता है, जिससे स्किन पर एक्ने कम हो जाते है। सीरम को रोज स्किन पर लगाने से एक्ने की परेशानी कम हो जाती है। चेहरे पर निखार के लिए सीरम लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए। सबसे पहले टोनर से चेहरा साफ कर लें, इसके बाद सीरम लगाएं और स्किन को ऐसे ही छोड़े दे। ताकि सीरम में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन की गहराई तक पहुंच जाएं। मार्केट पर स्किन टाइप के सीरम मिलते है, आप अपनी स्किन के हिसाब से सीरम का चुनाव कर सकते है।

अन्य समाचार