Video : आखिर कैसे पाकिस्तान से हारी थी भारतीय क्रिकेट टीम, धोनी कोहली बुमराह सभी से हुई थी बड़ी गलती

India Vs Pakistan Cricket : आज ही के दिन 3 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final 2017) में आमने सामने थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को चौंकाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को 180 रनों से करारी मात दी थी। आखिर एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumra), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya 76) जैसे धुरंधर होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम हार कैसे गई थी, जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रेक रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहता है।

तो भारतीय क्रिकेट टीम की हार का कारण क्या था, दरअसल पाकिस्तान की अच्छी क्रिकेट से ज्यादा भारत के धुरंधरों का फ्लॉप होना भारत की हार की बड़ी वजह रही। महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे बल्लेबाज जहां कुछ खास नहीं कर पाए, वहीं गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शुरुआत से ही किस्मत टीम के साथ नहीं दिखी।
जसप्रीत बुमराह नो बॉल
मैच की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे फकर जमन को कैच आउट करवा दिया था, लेकिन अंपायर ने टीवी देखा तो पाया कि बुमराह द्वारा फेंकी गई गेंद नो बॉल थी और इस तरह फकर जमन क्रीज पर रहे। इतना ही नहीं फकर जमन ने उस फाइनल मैच में शानदार खेलते हुए शतक (114) जड़ा था। जो उस मैच में सर्वाधिक स्कोर भी रहा था, अगर बुमराह की वो गेंद लीगल होती तो स्थिति कुछ और होती।
विराट कोहली आउट
कप्तान विराट कोहली को फाइनल मैच में एक बड़ा जीवन दान मिला था, जब आमिर की गेंद पर स्लिप में खड़े खिलाड़ी ने उनका कैच छोड़ दिया। लेकिन कोहली उसका कुछ फायदा नहीं उठा पाए, और उसी ओवर में वही गलती कर बैठे जो पहले की थी। इस बार पॉइंट पर खड़े शादाब ने कोई गलती नहीं की, और शानदार कैच पकड़ा। कोहली मटक 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हार्दिक पांड्या रन आउट
भारतीय क्रिकेट टीम 339 रनों का पीछा करने उतरी, और बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम 72 रनों पर 6 विकेट गवां दिए थे। रोहित शर्मा शून्य शिखर धवन 21 एमएस धोनी 4 युवराज सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने उम्मीद जगाई और लम्बे शॉट लगाए। हार्दिक पांड्या ने 76 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमे 6 छक्के शामिल थी।
लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से रन आउट हो गए। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जड़ेजा ने शॉट खेला और सिंगल लेना चाहा, लेकिन अंत में वापसी अपनी लाइन पर आ गए और इस तरह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या आउट हो गए।
Fakhar Zaman's blistering 114 and an equally  bowling performance from Mohammad Amir and Hasan Ali helped Pakistan clinch the 2017 ICC Champions Trophy against India on this day  ️ pic.twitter.com/hVB4Hl9zyD

अन्य समाचार