भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के विरुद्ध T-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह वनडे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे. भारत लौटने के बाद वह ठीक मैदान पर वापसी के लिए तैयार थे. लेकिन लॉकडाउन हो गया जिस वजह से वह घर पर बंद है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसको लेकर रोहित शर्मा काफी उत्साहित है. रोहित शर्मा को पिंक बॉल टेस्ट का इंतजार है. दोनों देशों के बीच 11 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव है.
मंगलवार को रोहित ने अपने फैंस के साथ बातचीत की और उनके सवालों का जवाब भी दिया. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि पिंक बॉल टेस्ट जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है, उसके लिए उनकी तैयारी कैसी चल रही है. इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा- यकीनन यह बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है. रोहित ने इस दौरान यह भी बताया कि दुनिया के वो कौन से बल्लेबाज है जिनकी बल्लेबाजी देखना उनको पसंद है.
रोहित ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की बल्लेबाजी देखने में काफी मजा आता है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद 11 से 16 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. वहीं तीसरा मुकाबला 26 तारीख से और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा.