नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा लंबे समय से मैदान से बाहर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबलो में रोहित चोटिल हुए थे और उनको वनडे के साथ साथ टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। भारत लौटने के बाद चोट से उबरने में लगे थे और इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा के बाद से वह घर पर बंद हैं।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे जाना है और रोहित इसको लेकर खासे उत्साहित हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर शुरुआत करते हुए इस फॉर्मेट में नया जीवन पाने वाले रोहित को पिंक बॉल टेस्ट का इंतजार है। 11 दिसंबर को दोनों देशों के बीच एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच मैच खेलने का प्रस्ताव है। तारीख तय हो चुकी है लेकिन कोरोना की वजह से कुछ भी पक्का नहीं माना जा रहा।
रोहित ने मंगलवार को फैंस के साथ बातें की और उनके सवालों का जवाब दिया। इंस्टाग्राम चैट पर उनको पूछा गया पिंक बॉल टेस्ट जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है उसको लेकर तैयारी कैसी चल रही है।
रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा, यह यकीनन बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
इंस्टाग्राम पर फैंस से बातें करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के कौन से वो बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी देखना वो पसंद करते हैं। रोहित ने बताया कि उनको ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की बल्लेबाजी देखकर काफी मजा आता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच डे नाइट होगा जो 11 से 16 दिसंबर के बीच होगा। तीसरा टेस्ट 26 जबकि चौथा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। पहला मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला एडिलेड में। तीसरा मैच मेलबर्न में तो आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा।